दीया मिर्जा ने फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया 44वां बर्थडे, केरल के प्राकृतिक नजारों को बेटे संग एंजॉय करती दिखीं एक्ट्रेस
Friday, Dec 12, 2025-03:41 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस और पर्यावरण संरक्षण की प्रमुख आवाज़ों में शामिल दीया मिर्ज़ा ने 9 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मनाया। एक्ट्रेस ने अपना यह बर्थडे बिना किसी तामझाम के फैमिली के साथ और नेचर के बीच सेलिब्रट किया, जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं।

इस साल जन्मदिन मनाने के लिए दीया ने केरल के खूबसूरत प्राकृतिक स्थलों को चुना। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें हरियाली, शांत वातावरण और प्रकृति के प्रति उनका प्यार झलक रहा है।

तस्वीरों में वह बेहद खुश और सहज दिख रही हैं। इस दौरान वह येलो ड्रेस में बर्थडे का जश्न मनाती नजर आईं।

पति वैभव रेखी और बेटे अव्यान के साथ बिताए छोटे-छोटे पल भी उन्होंने साझा किए।

कुछ क्लिप्स में वह अपने बेटे के साथ प्रकृति में टहलती दिखीं। वहीं, कई फोटोज में दीया रेड ड्रेस में भी काफी कूल लगीं। इस दौरान उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी और सुकून देखने को मिल रहा है।

इन फोटोज को शेयर करते हुए दीया ने कैप्शन में लिखा-परिवार के साथ सबसे शानदार जन्मदिन का जश्न। धीमा, ध्यान से, बस जादुई!

काम के मोर्चे पर दीया मिर्ज़ा एक नई दिशा में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं। वह बच्चों के लिए एक नई बुक सीरीज़ लिखने जा रही हैं, जिसकी पांच किताबें 2026 में रिलीज़ होंगी। इस नए अध्याय के अलावा, दीया की शॉर्ट फिल्म ‘पंखा’ ने हाल ही में All Living Things Environmental Film Festival में Best Indian Short Film का पुरस्कार जीतकर उनके करियर में एक और उपलब्धि जोड़ दी है।
