दीया मिर्जा ने फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया 44वां बर्थडे, केरल के  प्राकृतिक नजारों को बेटे संग एंजॉय करती दिखीं एक्ट्रेस

Friday, Dec 12, 2025-03:41 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस और पर्यावरण संरक्षण की प्रमुख आवाज़ों में शामिल दीया मिर्ज़ा ने 9 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मनाया। एक्ट्रेस ने अपना यह बर्थडे बिना किसी तामझाम के फैमिली के साथ और नेचर के बीच सेलिब्रट किया, जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं।

 PunjabKesari


इस साल जन्मदिन मनाने के लिए दीया ने केरल के खूबसूरत प्राकृतिक स्थलों को चुना। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें हरियाली, शांत वातावरण और प्रकृति के प्रति उनका प्यार झलक रहा है।

PunjabKesari

तस्वीरों में वह बेहद खुश और सहज दिख रही हैं। इस दौरान वह येलो ड्रेस में बर्थडे का जश्न मनाती नजर आईं।

PunjabKesari

पति वैभव रेखी और बेटे अव्यान के साथ बिताए छोटे-छोटे पल भी उन्होंने साझा किए।

PunjabKesari

कुछ क्लिप्स में वह अपने बेटे के साथ प्रकृति में टहलती दिखीं। वहीं, कई फोटोज में दीया रेड ड्रेस में भी काफी कूल लगीं। इस दौरान उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी और सुकून देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari

इन फोटोज को शेयर करते हुए दीया ने कैप्शन में लिखा-परिवार के साथ सबसे शानदार जन्मदिन का जश्न। धीमा, ध्यान से, बस जादुई!

 PunjabKesari


काम के मोर्चे पर दीया मिर्ज़ा एक नई दिशा में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं। वह बच्चों के लिए एक नई बुक सीरीज़ लिखने जा रही हैं, जिसकी पांच किताबें 2026 में रिलीज़ होंगी। इस नए अध्याय के अलावा, दीया की शॉर्ट फिल्म ‘पंखा’ ने हाल ही में All Living Things Environmental Film Festival में Best Indian Short Film का पुरस्कार जीतकर उनके करियर में एक और उपलब्धि जोड़ दी है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News