दीया मिर्जा का CM रेवंत रेड्डी को करारा जवाब, पेड़ों की कटाई के फर्जी AI वीडियो वाले दावे का किया खंडन

Monday, Apr 07, 2025-01:41 PM (IST)

मुंबई. तेलंगाना सरकार का एक बड़ा प्रोजेक्ट इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। इस प्रोजेक्ट के तहत हैदराबाद के कांचा गाचीबोवली इलाके में 400 एकड़ जंगल को काटकर आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की योजना बनाई गई है। हालांकि, लोग बड़ी तादाद में सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स भी इस प्रोजेक्ट की कड़ी निंदा करते दिख रहे हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने इस प्रोजेक्ट को रोकने की मांग की है। उनका मानना है कि जंगलों को काटकर विकास करना पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है।

 

सीएम का दीया मिर्जा पर आरोप

हाल ही में इस मुद्दा और गंभीर हो गया, जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दीया मिर्जा के विरोध पर सवाल उठाए। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि दीया मिर्जा ने फर्जी एआई जनरेटेड इमेज और वीडियो का इस्तेमाल किया, जिसमें यह दिखाया गया कि स्टूडेंट्स जंगल को बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी।

PunjabKesari

 

दीया मिर्जा ने दी सीएम को करारा जवाब

दीया मिर्जा ने मुख्यमंत्री के आरोपों को सख्ती से नकारते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह दावा पूरी तरह से झूठा है। दीया ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी भी कोई फर्जी एआई जनरेटेड इमेज या वीडियो पोस्ट नहीं किया। उन्होंने सरकार और मीडिया से अपील की कि किसी भी तरह के दावों से पहले सच्चाई की जांच की जानी चाहिए। दीया ने यह भी कहा कि जंगलों को बचाना जरूरी है और इस मुद्दे पर आवाज उठाना गलत नहीं है।

दीया मिर्जा ने यह भी कहा कि जब तक हम अपने पर्यावरण को बचाने के लिए सही कदम नहीं उठाते, तब तक हमें अपनी आवाज उठानी चाहिए। उनका मानना है कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम पर्यावरण और जंगलों को बचाने के लिए कोशिश करें, और किसी भी सच्चे प्रयास को रुकने नहीं देना चाहिए।
एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर यूजर्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं और उनकी आवाज को लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है।

बता दें, दीया मिर्जा से पहले जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा जैसे स्टार्स सरकार के इस प्रोजेक्ट को रद्द करने की मांग कर चुके हैं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News