Emmy Awards: विदेशी धरती पर बजा दिलजीत दोसांझ की 'अमर सिंह चमकीला' का ढंका,इस कैटेगरी के लिए हुए नॉमिनेट

Friday, Sep 26, 2025-12:08 PM (IST)


मुंबई: पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ दुनियाभर में छाए हुए हैं। दिलजीत दोसांझ की फैन फॉलोइंग कितनी तगड़ी है ये उनके लाइव कॉन्सर्ट में देखी जा सकती हैं। वहीं जब उनकी कोई फिल्म आती है तो फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं। अब दिलजीत ने विदेशी धरती पर डंका बजा दिया है।  

 

PunjabKesari

 

एक्टर को एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। दिलजीत को फिल्म अमर सिंह चमकीला के लिए नाॅमिनेटिड किया गया है। दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है.जिसमें लिखा है कि एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर कैटेगरी में उन्हें अमर सिंह चमकीला के लिए नॉमिनेट किया गया।

PunjabKesari

 

दिलजीत ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'ये सिर्फ इम्तियाज अली सर की वजह से हुआ है।' बेस्ट एक्टर कैटेगरी के साथ एक और कैटेगरी में इस फिल्म को नॉमिनेट किया गया है।अमर सिंह चमकीला को टीवी मूवी/मिनी सीरीज की कैटेगरी में भी नॉमेनेट किया गया है।ये फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है।'

PunjabKesari

दिलजीत की परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म अमर सिंह चमकीला नेटफ्लिक्स पर आई थी।इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था। नेटफ्लिक्स पर इनसे कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए थे। दिलजीत दोसांझ की चमकीला को लेकर विवाद भी हुआ था। उसके बावजूद इस फिल्म को खूब पसंद किया गया।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News