दीपिका कक्कड़ की टली सर्जरी: हाॅस्पिटल से घर लौटी ट्यूमर से जूझ रहीं एक्ट्रेस, शोएब बोले-''दुआ करो प्लीज''

Saturday, May 24, 2025-09:02 AM (IST)

मुंबई: टीवी  एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं। उनके लिवर में ट्यूमर पाया गया है जिसे लेकर फैंस और परिवार दोनों ही काफी परेशान हैं।शोएब इब्राहिम लगातार सोशल मीडिया और व्लॉग्स के जरिए दीपिका की सेहत से जुड़ी हर अपडेट शेयर कर रहे हैं।

PunjabKesari

हाल ही में उन्होंने राहत भरी खबर दी है कि दीपिका को हाॅस्पिटल से छुट्टी मिल गई है और फिलहाल वह घर पर हैं। हालांकि उनकी सर्जरी अगले हफ्ते के लिए टाल दी गई है।शोएब ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को दीपिका की हेल्थ अपडेट दी।

PunjabKesari

 

उन्होंने लिखा- 'दीपिका का बुखार अब कंट्रोल में है और वो घर लौट आई हैं।उम्मीद है कि अगले हफ्ते उनकी सर्जरी होगी. आप सभी से अपील है कि उनके लिए दुआ करें।' साथ ही उन्होंने अपनी बहन के बेटे के लिए भी दुआएं मांगी।

PunjabKesari

 

इससे पहले शोएब ने अपने एक व्लॉग में बताया था कि जब दीपिका की तबीयत बिगड़ी थी तब वह अपने बेटे को ब्रेस्टफीड कराना बंद कर चुकी थीं। इससे उनके ब्रेस्ट में गांठ बन गई जिसके चलते उन्हें बुखार हो गया। बाद में यह बुखार फ्लू में बदल गया जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस दौरान दीपिका को काफी दर्द और परेशानी झेलनी पड़ी। उन्होंने बताया कि परिवार के सभी लोग दीपिका की हालत को लेकर चिंतित हैं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News