मंडी में बारिश से तबाही वाले इलाकों में नहीं पहुंचने पर कंगना पर उठे सवाल, एक्ट्रेस बोलीं- यह हिमाचल यात्रा के लिए उचित समय नहीं
Friday, Jul 04, 2025-04:35 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा सांसद कंगना रनौत इस वक्त लोगों के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, हिमाचल के मंडी में पिछले कुछ दिनों से बारिश की वजह से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। लोग इससे काफी प्रभावित हो रहे हैं। वहीं, विपक्ष का कहना है कि स्थानीय सांसद पीड़ितों से मिल तक नहीं रही हैं। इस तरह के आरोपों के बीच हाल ही में कंगना ने अपनी सफाई भी पेश की है।
दरअसल, ‘नॉटी हिमाचल’ नाम के एक यूजर ने कंगना के मंडी में आपदा के दौरान ना आने पर सवाल उठाया और लिखा “ये है मंडी की सांसद की प्राथमिकता. हिमाचल त्राहिमाम कर रहा है और ये बॉलीवुड में व्यस्त हैं। शर्मनाक।”
हालांकि, कंगना भी चुप नहीं बैठीं। उन्होंने इसका जवाब देते हुए लिखा कि मौसम साफ होने के बावजूद उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा- शीशे टूटे और कार में कई डेंट आए। उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, “यह हिमाचल यात्रा के लिए उचित समय नहीं। सबसे सुरक्षित जगह आपका कीबोर्ड है, अभी मैं भी ‘कीबोर्ड वॉरियर’ बनने का समर्थन करती हूं. सुरक्षित रहें। सरकार अपना काम करेगी, लेकिन सबसे जरूरी है सतर्क रहना. हा…हा. जय हिंद।”
वहीं, कंगना ने एक पोस्ट में आपदा पर दुख जताते हुए लिखा, ''हिमाचल में लगभग हर साल बाढ़ से होने वाली तबाही को देखना दिल दहला देने वाला है। मैंने सेराज और मंडी के अन्य इलाकों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष के सम्मानित नेता जयराम ठाकुर ने सलाह दी कि जब तक संपर्क और प्रभावित इलाकों तक पहुंच बहाल नहीं हो जाती, तब तक इंतजार करें।''
कंगना ने कहा, ''आज मंडी डीसी ने रेड अलर्ट भी जारी किया है। इस पर अधिकारियों की मंजूरी का इंतजार है, जल्द से जल्द वहां पहुंचूंगी धन्यवाद।''
क्या बोले थे जयराम ठाकुर?
दरअसल, 3 जुलाई को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें ठाकुर से पत्रकार ने पूछा कि कंगना रनौत मंडी के प्रभावित इलाकों से दूर क्यों हैं? इसपर उन्होंने कहा, "मुझे मालूम नहीं, उन्होंने ऐसा क्यों किया. हम लोग यहां हैं, मंडी के लोगों के साथ जीने-मरने के लिए हम यहां हैं, जिनको इसकी चिंता नहीं है, उनके बारे में मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता।"
जयराम ठाकुर के बयान को कांग्रेस ने एक्स पर शेयर किया और निशाना साधते हुए लिखा, ''सांसद कंगना रनौत को मंडी के लोगों की चिंता नहीं है- ये बात हम नहीं, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता जयराम ठाकुर कह रहे हैं।