दीपिका शोएब ने शहजादे संग सेलिब्रेट की ईद-मिलान-उन-नबी, रूहान को गोद में लेकर पापा ने लुटाया बेशुमार प्यार

Friday, Sep 29, 2023-01:23 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी के मशहूर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों अपने बेटे संग पेरेंटिंग एंजॉय कर रहे हैं। न्यूली पेरेंट्स के लिए इस साल का हर त्योहार खास है, क्योंकि वह इसे इस बार अपने बेटे के साथ सेलिब्रेट करेंग। अब बीते गुरुवार में दीपिका-शोएब ने अपने शहजादे रूहान के साथ ईद-मिलान-उन-नबी सेलिब्रेट किया और मौके की तस्वीर भी फैंस के साथ शेयर की है।

PunjabKesari


दीपिका कक्कड़ और शोएब ने बेटे का पहला ईद-मिलान-उन-नबी खास अंदाज में मनाया, जिसकी तस्वीर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की। तस्वीर में नन्हा रुहान अपने पापा की गोद में नजर आ रहा है। इस दौरान ने रूहान रेड कुर्ते में बेहद क्यूट लग रहा है, जबकि एक्टर ओरेंज कुर्ते में नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए शोएब ने लिखा "हमारी तरफ से ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक सभी को"।

 

बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने 21 जून को शोएब इब्राहिम के बेटे को जन्म दिया, जिसके करीब तीन महीने बाद कपल ने उसका फेस रिवील किया। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News