सर्जरी के बाद भी नहीं टला खतरा, फिर लौट सकती है बीमारी! दीपिका को लेकर पति शोएब ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Friday, Jul 04, 2025-11:52 AM (IST)

मुंबई. टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस को लिवर 2 स्टेज का कैंसर था, जिसकी जानकारी होते ही उन्होंने सर्जरी करवाई। हालांकि, अब भी खतरे से बाहर नहीं है। हाल ही में उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में एक चौंकाने वाली जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि भले ही दीपिका को कैंसर से मुक्त घोषित कर दिया गया है। हालांकि, डॉक्टरों ने चेताया है कि यह बीमारी भविष्य में दोबारा लौट सकती है, जिसके चलते अब दीपिका का ट्रीटमेंट लंबा चलने वाला है।
दीपिका कक्कड़ की सेहत को लेकर पति शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में चौंकाने वाली जानकारी दी और बताया कि दीपिका का ट्यूमर जितना रिपोर्ट में दिखा था, असल में उससे कहीं ज्यादा गंभीर था। हालांकि उनको अब कैंसर से छुटकारा मिल गया है, लेकिन बायोप्सी रिपोर्ट के अनुसार कैंसर के दोबारा लौटने की आशंका बनी हुई है।
शेयर किए व्लॉग में देखा जा सकता है कि दीपिका और शोएब ट्रीटमेंट के फॉलोअप के लिए डॉक्टर से मिलने जाते हैं। इस दौरान दीपिका कहती हैं कि वह काफी घबराई हुई हैं क्योंकि उन्हें नहीं पता कि आगे का ट्रीटमेंट क्या होगा और उनकी बॉडी उस पर कैसे रिएक्ट करेगी।
शोएब ने बताया कि 3 जून को दीपिका की सर्जरी हुई थी और उस दिन उनके लिए काफी इमोशनल और डर से भरा हुआ था।
डॉक्टर्स की सलाह
डॉक्टरों ने दीपिका को फिलहाल वेट ट्रेनिंग और योगा करने से मना किया गया है। इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्हें कहा गया कि यह सब चीजें करने में शरीर पर स्ट्रेचिंग का दबाव पड़ेगा। उन्हें केवल हल्की-हल्की सैर करने को बोला गया है। साथ ही, उन्हें तला-भुना और बाहर का खाना न खाने की सलाह दी गई है। डॉक्टरों का कहना है कि घर का बना हल्का भोजन ही उनकी सेहत के लिए ठीक रहेगा।
शोएब ने अपने व्लॉग में बताया कि दीपिका का ट्रीटमेंट अब दो साल तक चलने वाला है। अभी उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं, लेकिन अगर फ्यूचर में कैंसर सेल्स दोबारा दिखते हैं तो दवाओं का डोज बढ़ा दिया जाएगा या फिर IV के जरिए इलाज किया जाएगा। हर तीन हफ्ते में दीपिका की स्कैनिंग की जाएगी ताकि शरीर में किसी भी बदलाव पर तुरंत ध्यान दिया जा सके।