दिव्या भटनागर को बैल्ट से पीटता था पति, मौत से पहले चैट पर एक्ट्रेस ने बयां किया था दर्द
Thursday, Dec 10, 2020-12:44 PM (IST)

मुंबई: 'ये रिश्ता क्या कहलाता' फेम दिव्या भटनागर ने बेहद ही कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। चाहे दिव्या का निधन कोरोना की वजह से हुआ है पर शादी के बाद से ही उनकी लाइफ में उथल-पुथल थी।
बीते साल परिवार के खिलाफ जाकर शादी करने और फिर पति गगन के साथ संबंध खराब होने के चलते वह काफी परेशान थीं।
हाल ही में दिव्या के कुछ चैट्स भी सामने आए हैं जिसमें वह अपने पति की काली करतूतों के बारे में बता रही हैं। दरअसल, दिव्या के इंस्टाग्राम को इन दिनों उनके भाई देवाशीष हैंडल कर रहे हैं।
उन्होंने ही इस चैट के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इन चैट्स में दिव्या बता रही है कि कैसे छोटी-छोटी बातों पर उनके पति गगन उन्हें बैल्ट से पीटते हैं।उनकी ऊंगली भी कितनी बार टूट चुकी है। यही नहीं दिव्या कहती हैं कि उन्हें धमकाकर गगन ने शादी की थी, हालांकि इस स्क्रीनशॉट की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती।
दिव्या के भाई ने चैट शेयर कर कहा-'काश, मुझे यह सब पता चल सकता। काश, मैं उन्हें कह सकता कि ठीक है अपने लिए स्टैंड लो। काश, मैं उन्हें कह सकता कि महिलाएं सबसे ज्यादा ताकतवर होती हैं। काश मैं उन्हें उस राक्षस से बचा पाता।
कृप्या देर होने से पहले बोलें और खासकर अपने परिवार से क्योंकि आप अपने दोस्तों के साथ चीजें शेयर कर सकते हैं, लेकिन आपका परिवार ही आपको इस दलदल से बाहर निकाल सकता है।' दिव्या के भाई देवाशीष ने आगे लिखा- मैं गगन गबरू को फांसी पर चढ़ता देखना चाहता हूं। वह आदमी उसे धमकी देता था कि वह उसके भाई और मां को मार देगा, उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा अगर वह किसी के साथ भी कुछ शेयर करेगी।'
बता दें कि दिव्या के निधन के बाद उनकी पर्सनल लाइफ अचानक जबरदस्त चर्चा में आ गई। उनके पति गगन गबरू पर दिव्या के परिवार वालों समेत एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी मारपीट करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए।