शुभ विवाहः दिव्यांगना जैन ने विशाल संग लिए सात फेरे, मांग में सिंदूर सजते ही खुशी से खिल उठा एक्ट्रेस का चेहरा

Thursday, Dec 25, 2025-10:35 AM (IST)

मुंबई. साल 2025 खत्म होने की दहलीज पर है, लेकिन इसने जाते-जाते कई जोड़ियां बना दीं। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से भी कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपने पार्टनर संग नई जिंदगी की शुरुआत की। वहीं, इस साल के अंत में एक और एक्ट्रेस ने अपने जीवनसाथी संग नई शुरुआत की है। फिल्म और टीवी एक्ट्रेस दिव्यांगना जैन 15 दिसंबर को अपने पार्टनर विशाल जैन संग शादी के बंधन में बंध गईं, जिनकी वेडिंग फोटोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
 
PunjabKesari

सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दिव्यांगना गोल्डन साड़ी के साथ रेड दुपट्टा कैरी किए और खुले बालों के साथ सिल्वर ज्वेलरी पहने बेहद खूबसूरत दुल्हन लगीं। वहीं, उन्हें दूल्हे राजा व्हाइट शेरवानी और रेड पगड़ी पहने काफी हैंडसम दिखे। दोनों ने हाथों में हाथ थाम सात फेरे लिए। मांग में पिया के नाम के सिंदूर लगते ही एक्ट्रेस खुशी से खिल उठीं।  वहीं, इसके बाद कपल ने खूबसूरत पोज भी दिए।

PunjabKesari


दिव्यांगना की शादी बेहद निजी और सादे अंदाज़ में हुई। शादी से जुड़ी सभी रस्में विशाल के गृह नगर गुवाहाटी में संपन्न हुईं। समारोह में सिर्फ परिवार के सदस्य और बेहद करीबी दोस्त मौजूद रहे। मेहंदी और हल्दी घर पर ही आयोजित की गई, वहीं शादी के फेरे भी पारंपरिक लेकिन सरल तरीके से पूरे किए गए।

PunjabKesari

 

 

डेटिंग ऐप से शुरू हुई लव स्टोरी

दिव्यांगना और विशाल की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। उस वक्त दिव्यांगना अपनी ज़िंदगी के एक कठिन दौर से गुजर रही थीं और ज्यादा लोगों से मिलने से बच रही थीं। वह इंडस्ट्री से बाहर किसी समझदार साथी की तलाश में थीं और शादी को लेकर उनकी सोच साफ थी। पहली बातचीत के बाद ही दोनों को एक-दूसरे के साथ सहज महसूस हुआ। दिव्यांगना के मुताबिक विशाल एक संवेदनशील और भावनाओं को समझने वाले इंसान हैं। दोनों ही रिश्ते को लेकर गंभीर थे, जिससे धीरे-धीरे उनका बॉन्ड मजबूत होता चला गया।

PunjabKesari

 

पहली कॉल के करीब छह दिन बाद दोनों की आमने-सामने मुलाकात दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई। विशाल अमेरिका लौट रहे थे और कुछ घंटों की इस छोटी सी मुलाकात ने उनके रिश्ते को नई दिशा दे दी।

 

दिव्यांगना और विशाल का काम

बता दें, दिव्यांगना जैन ने ‘अलादीन नाम तो सुना होगा’, ‘पृथ्वी वल्लभ’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं 4’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज़ में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह फिल्म ‘नाम शबाना’ में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं, उनके पति विशाल पेशे से रोबोटिक्स इंजीनियर हैं और कैलिफ़ोर्निया स्थित टेस्ला कंपनी में काम करते हैं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News