‘बिग बॉस 19’ में दिवाली की धूम, ‘थामा’ की स्टारकास्ट संग हुआ धमाकेदार सेलिब्रेशन
Sunday, Oct 19, 2025-02:37 PM (IST)

मुंबई. सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस वक्त दर्शकों के बीच चर्चा का सबसे बड़ा विषय बना हुआ है। हर एपिसोड में जहां घरवालों के झगड़े और दोस्तियां सुर्खियां बटोरते हैं, वहीं वीकेंड का वार एपिसोड ऑडियंस के लिए खास एंटरटेनमेंट लेकर आता है। हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों की क्लास लेने के साथ-साथ दर्शकों को एक खास तोहफा भी दिया। दरअसल, शो में हुई दिवाली सेलिब्रेशन के लिए फिल्म ‘थामा’ की स्टारकास्ट पहुंची, जिनके साथ कंटेस्टेंट्स ने खूब धमाल मचाया।
‘थामा’ की टीम ने मचाया बिग बॉस हाउस में धमाल
मेकर्स द्वारा जारी किए गए नए प्रोमो में रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए। ये तीनों अपनी आने वाली फिल्म ‘थामा’ के प्रमोशन के लिए ‘बिग बॉस 19’ के घर में पहुंचे थे। स्टेज पर एंट्री लेते ही उन्होंने सलमान खान के साथ मिलकर शानदार मस्ती की। रश्मिका और आयुष्मान ने सलमान संग अपने हिट गानों पर डांस किया, वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मजेदार डायलॉग्स ने सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया।
इसके बाद तीनों मेहमान घर के अंदर पहुंचे और कंटेस्टेंट्स से मुलाकात की। सभी घरवालों ने ‘थामा’ की कास्ट का जोश और मस्ती के साथ स्वागत किया।
#WeekendKaVaar Tomorrow Promo - Farrhana's mother and Shehnaaz Gill video message 🥹 pic.twitter.com/p7kAO4m1a7
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 18, 2025
प्रणित मोरे ने जीता सबका दिल
प्रोमो में देखा गया कि कंटेस्टेंट प्रणित मोरे ने मेहमानों को एंटरटेन करने के लिए लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस दी। उन्होंने आयुष्मान खुराना का मशहूर गाना ‘पानी दा रंग’ गाकर सबका दिल जीत लिया। आयुष्मान खुद भी प्रणित की आवाज सुनकर भावुक हो गए और उनकी सिंगिंग की खुलकर तारीफ की।
दिवाली स्पेशल परफॉर्मेंस से सजा घर
दिवाली एपिसोड में बिग बॉस के घर की महिला कंटेस्टेंट्स ने एक के बाद एक शानदार डांस परफॉर्मेंस दी। चमकते आउटफिट्स और लाइट्स के बीच घर पूरी तरह से त्योहार के रंग में रंगा नजर आया। सलमान खान ने भी कहा कि “बिग बॉस के इस घर में हर त्योहार का मजा अलग ही होता है।”
सलमान खान ने लगाई फटकार
दिवाली सेलिब्रेशन के बीच वीकेंड का वार में सलमान खान ने एक बार फिर कुछ घरवालों की जमकर क्लास ली। खासकर सिंगर अमाल मलिक को सलमान ने उनके एग्रेसिव रवैये के लिए फटकार लगाई। बात यहीं खत्म नहीं हुई — शो में अमाल के पिता डब्बू मलिक भी पहुंचे, जिन्होंने बेटे को समझाया कि उन्हें अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना चाहिए। पिता की बात सुनते ही अमाल भावुक हो गए और सबके सामने फूट-फूटकर रो पड़े।