गणित के बेहद आसान सवाल का जवाब नहीं दे पा रहे लोग, क्या आप बता पाएंगे सही जवाब
Friday, Oct 13, 2023-06:39 PM (IST)
मुंबई: सोशल मीडिया पर अक्सर गणित को लेकर कोई तरह की पहेलियां वायरल होती हैं। गणित की ये पहेलियां कभी-कभी हमें उत्तर की तलाश में घंटों तक बिजी रख देती हैं। कई तरीकों, सूत्रों आदि का इस्तेमाल करने के बाद भी सवालों के उत्तर निकलाना चुनौतीपूर्ण लगता है। अब गणित से जुड़ा एक ऐसा ही ब्रेन टीज़र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ये सवाल जो बेहद आसान है और काफी लोगों ने इसका जवाब भी दिया लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग इसका सही जवाब नहीं दे पाए। तो सवाल ये है – 2+5 (8-5)।सवाल देखकर ही आपको मैथ्स की क्लास याद आ जाएगी जब टीचर बोर्ड पर ऐसे सवाल हल करने के लिए दिया करते थे। हालांकि ये बात अलग है कि बड़े होने के बाद आपको ये नियम याद होगा या नहीं, ये बात तो इस सवाल को हल करने पर ही साबित हो जाएगी।
हो सकता है कि लंबे समय बाद ऐसा सवाल हल करने के बाद आपको भले ही थोड़ा कनफ्यूज़न हो लेकिन अगर आप मैथ्स के बेसिक नियमों को याद करके ये सॉल्व करेंगे, तो झट से आपको इसका सही उत्तर मिल जाएगा।वैसे मदद के लिए बता देते हैं कि इस सवाल का सही जवाब 17 होगा।