''हम पहले से कहीं ज्यादा करीब हैं..बॉयफ्रेंड ऋतिक के होते हुए भी एक्स को लेकर ऐसा क्यों बोलीं सबा? कहा- हम साथ-साथ बूढ़े होंगे

Tuesday, Sep 09, 2025-06:16 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस सबा आजाद इन दिनों बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन को डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर एक साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करते और फैमिली के साथ देखा जाता है। वहीं, हाल ही में ‘सॉन्ग ऑफ पैराडाइज’ में नजर आईं सबा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड इमाद शाह को लेकर बात की और बताया कि वो दोनों अभी भी अच्छे दोस्त हैं। 

PunjabKesari

हालिया बातचीत में सबा आजाद ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड इमाद शाह के साथ अपनी दोस्ती और ब्रेकअप को लेकर बात की। सबा ने कहा कि मेरे और इमाद के पास एक-दूसरे से प्यार करना बंद करने की कोई वजह नहीं है। अब हम शायद पहले से कहीं ज्यादा करीब हैं। इमाद सबसे सौम्य और शांत इंसान हैं, जिन्हें मैं जानती हूं। मैं बहुत ज्यादा तनावग्रस्त हूं। वह मुझे संतुलित रखते हैं। हर किसी को एक ऐसे बेस्ट फ्रेंड की जरूरत होती है जो आपके जीवन में सुकून भरी ऊर्जा लाए।

PunjabKesari

ब्रेकअप को लेकर सबा ने कहा कि यह किसी नुकसान जैसा नहीं लगा। जब तक किसी ने सचमुच दूसरे के साथ बहुत बुरा व्यवहार न किया हो, जब आप किसी से एक बार प्यार करते हैं, तो आप उससे प्यार करना कैसे बंद कर सकते हैं? हो सकता है आपका प्यार बदल जाए। हो सकता है कि यह रोमांटिक प्यार न हो और यह एक खूबसूरत दोस्ती में बदल जाए। वास्तव में यह किसी रोमांटिक रिश्ते से कहीं ज्यादा सुरक्षित होता है, क्योंकि इसमें खोने का कोई डर नहीं होता। यह दोस्ती बहुत लंबे समय तक चलती है और उसके साथ यह सचमुच परिवार जैसा होता है।

PunjabKesari

 


इमाद को लेकर सबा ने आगे कहा कि वे साथ-साथ बड़े हुए हैं और साथ-साथ बूढ़े भी होंगे। 

हती द्म, सबा और इमाद की पहली मुलाकात 'डेल्ही बेली' में भूमिकाओं के लिए ऑडिशन के दौरान हुई थी, लेकिन जब वह एक नाटक की तैयारी कर रही थीं और उसमें इमाद को लेने के बारे में सोचा, तब उनकी दोस्ती हुई। उनका एक बैंड भी है और वे अब भी साथ में परफॉर्म करते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसा कोई तरीका नहीं है कि मैं इस आदमी को अपनी जिंदगी में न रखूं।
 वर्कफ्रंट पर सबा

सबा आजाद के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' में देका गया था। ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म में उनके साथ सोनी राजदान भी प्रमुख भूमिका में नजर आई थीं। इससे पहले वो वेब सीरीज 'क्राइम बीट' में भी नजर आ चुकी हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News