राष्ट्रपति भवन में होगी ''तन्वी द ग्रेट'' की स्पेशल स्क्रीनिंग, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देखेंगी अनुपम खेर की फिल्म

Thursday, Jul 10, 2025-03:48 PM (IST)

मुंबई. दिग्गज एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म 18 जुलाई को पर्दे पर रिलीज होगी। हालांकि, इससे पहले कई सितारे उनकी इस फिल्म की जमकर तारीफ कर चुके हैं। वहीं, अब राष्ट्रपति भवन में अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी, जहां रिलीज से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू फिल्म देखेंगी।

 

 

'तन्वी द ग्रेट' की स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन कल्चरल सेंटर में होगी, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसे देखेंगीं। यह अनुपम खेर और उनकी टीम के लिए बेहद खुशी का मौका है। 


अनुपम खेरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जानकारी दी कि 'तन्वी द ग्रेट' की स्क्रीनिंग दिल्ली में भारतीय सेना के लिए भी की जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा है 'मुझे खुशी होगी कि मैं भारतीय सेना के जनरल उपेंद्र द्विवेदी को यह फिल्म दिखाऊं। क्योंकि सेना ने न केवल मुझे बल्कि 1.4 अरब भारतीयों को सुरक्षित महसूस कराने में अहम भूमिका निभाई है।'
 

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

बता दें, फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' ऑटिज्म और भारतीय सेना पर आधारित है। यह फिल्म पहले ही काफी मशहूर हो चुकी है। इसकी स्क्रीनिंग कान, न्यूयॉर्क, लंदन और ह्यूस्टन में हो चुकी है। फिल्म को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में स्टैंडिंग ओवेशन मिल चुका है।
 
इस फिल्म में अनुपम खेर ने अभिनेत्री शुभांगी के साथ अहम किरदार निभाया है। इसमें करण ठक्कर और बोमन ईरानी ने भी अभिनय किया है।

तन्वी द ग्रेट में तन्वी रैना की कहानी दिखाई गई है। तन्वी अपनी मां विद्या और अपने दादा कर्नल प्रताप के साथ रहती हैं। वह अपने पिता समर रैना की तरह भारतीय सेना में जाना चाहती हैं। फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News