''40,000 हिंदू मारे गए थे'' ''द बंगाल फाइल्‍स'' विवाद पर मिथुन चक्रवर्ती की दो टूक-''बिना फिल्म देखे क्यों हो रहा विरोध''

Thursday, Aug 21, 2025-01:34 PM (IST)

मुंबई: डायरेक्‍टर  विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्‍स' रिलीज से पहले विवादों में हैं।फिल्‍म पर पश्‍च‍िम बंगाल की छव‍ि खराब करने के आरोप लग रहे हैं।बीते दिनों कोलकाता में फिल्‍म के ट्रेलर लॉन्‍च इवेंट में खूब बवाल हुआ। होटल में तार काटे गए। मेकर्स के ख‍िलाफ एक FIR भी दर्ज हुई। अब एक्‍टर मिथुन चक्रवर्ती ने भी इस पूरे विवाद पर चुप्‍पी तोड़ी है। 'दादा साहब फाल्‍के अवॉर्ड' से सम्‍मानित 75 साल के मिथुन दा ने कहा कि उनकी यह फिल्‍म सच्‍चाई दिखाती है और यही कारण है कि यह अपने-आप राजनीति प्रेरित हो गई है।

PunjabKesari

 जब मिथुन चक्रवर्ती से फिल्म को लेकर हो रहे विरोध और विवाद के बार में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा- 'सब कुछ पहले से तय था। लेकिन मेरे लिए यह बहुत आश्चर्यजनक था कि बिना ट्रेलर देखे, बिना कुछ देखे, वे इसका विरोध किस लिए कर रहे हैं? सच्चाई का सामना करने के लिए? तो, यही समस्या है। और कुछ नहीं। जैसे ही आप हकीकत दिखाते हैं, वह अपने आप राजनीति से प्रेरित हो जाती है। यह आश्चर्यजनक है कि कोई भी सच्‍चाई का सामना नहीं करना चाहता।'

PunjabKesari

यह फिल्‍म साल 1946 में हुए दंगों पर आधारित है, जिसे इतिहास में काले पन्‍नों में 'डायरेक्‍ट एक्‍शन डे' और '1946 ग्रेट कलकत्ता किलिंग्‍स' भी कहा जाता है। कोलकाता में पैदा हुए मिथुन चक्रवर्ती ने आगे कहा- 'क्या आप जानते हैं कि नोआखली में क्या हुआ था? यह मेरे जन्म से पहले हुआ था। बस इतना ही पता है कि 'बहुत सारे लोग मारे गए', बस। ग्रेट कलकत्ता हत्याकांड के बारे में भी यही कहा गया था। कोई नहीं जानना चाहता कि यह कैसे और क्यों हुआ लेकिन विवेक अग्निहोत्री कह रहे हैं, कृपया सच को जानें।'

PunjabKesari


मिथुन दा ने आगे कहा- 'नोआखली में नरसंहार हुआ था जिसमें लगभग 40,000 हिंदू मारे गए थे। कलकत्ता नरसंहार में भी यही हुआ था और लोग इसका विरोध करेंगे। यही सच्चाई है और जैसे ही कोई सच्चाई की बात करता है, वह राजनीति से प्रेरित हो जाती है। हम इसमें क्या कर सकते हैं?'


 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्‍म का नाम पहले 'द दिल्‍ली फाइल्‍स: द बंगाल चैप्‍टर' था। लेकिन मेकर्स ने बीते दिनों टीजर रिलीज के बाद इसका नाम बदल दिया। 'द बंगाल फाइल्‍स' में दर्शन कुमार, पल्‍लवी जोशी, स‍िमरत कौर, अनुपम खेर, शाश्‍वत चटर्जी, राजेश खेरा, पुनीत इस्‍सर, प्रियांशु चटर्जी और दिब्‍येंदु भट्टाचार्य के अलावा मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती भी हैं। यह फिल्‍म सिनेमाघरों में 5 सितंबर, 2025 को रिलीज होने वाली है। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News