Ranya Rao गोल्ड स्मगलिंग केस में DRI का बड़ा खुलासा- एक्ट्रेस के शरीर पर दिखे शारीरिक शोषण के निशान
Saturday, Mar 08, 2025-12:17 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रान्या राव को गोल्ड स्मगलिंग (सोने की तस्करी) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट से उस समय पकड़ा जब वह दुबई से 14.2 किलोग्राम सोना लेकर भारत लौटीं। जब्त किए गए सोने की कीमत लगभग 14.56 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में एक्ट्रेस को 18 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखा गया है।
एक्ट्रेस के शरीर पर चोट के निशान, शारीरिक शोषण का आरोप
रान्या राव की जेल से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनके चेहरे, खासकर आंख के पास चोट के निशान दिख रहे हैं। इसको लेकर DRI ने एक बड़ा बयान दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री के शरीर पर शारीरिक शोषण के निशान पाए गए हैं। हालांकि, रान्या ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उनके चेहरे की चोट दुबई जाने से पहले लगी थी। इस मामले में कोर्ट ने जेल प्रशासन को एक्ट्रेस के लिए मेडिकल सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
18 मार्च तक हिरासत में रहेंगी रान्या राव
रिपोर्ट्स के अनुसार, DRI की जांच में एक्ट्रेस के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। पूछताछ के दौरान रान्या ने स्वीकार किया है कि वह दुबई से 17 सोने की छड़ें लेकर आई थीं। इस मामले में अब तक कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। हालांकि, रान्या के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि हिरासत के दौरान पूछताछ वकील की मौजूदगी में होनी चाहिए। लेकिन, कोर्ट ने इस अनुरोध को खारिज कर दिया और एक्ट्रेस को 18 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
DRI का दावा - रान्या जांच में नहीं कर रही सहयोग
DRI के अधिकारियों का कहना है कि रान्या राव जांच में पूरा सहयोग नहीं कर रही हैं। कोर्ट में दलील पहुंची कि वह भावनात्मक रूप से परेशान हैं और पूछताछ में सही से जवाब नहीं दे रही हैं। शुक्रवार को जब एक्ट्रेस को कोर्ट में पेश किया गया, तो वह जज के सामने फूट-फूटकर रो पड़ीं। DRI ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत में सोने की तस्करी के लिए उन्होंने खास तरीके अपनाए थे। उन्होंने अपने शरीर के चारों ओर क्रेप बैंडेज और टिश्यू पेपर लपेटकर सोने की छड़ों को छुपाया था ताकि कस्टम अधिकारियों को इसकी भनक न लगे।
कोर्ट में क्या बोलीं रान्या राव?
कोर्ट में पेशी के दौरान रान्या ने कहा कि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है और वह जांच में पूरा सहयोग करेंगी। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें हिरासत के दौरान खाने-पीने का सामान दिया गया, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं खाया क्योंकि उन्हें भूख नहीं थी। हालांकि, वह सिर्फ पानी पी रही थीं। अभिनेत्री ने यह भी साफ किया कि उनका बयान किसी दबाव, डर या लालच में नहीं दिया गया, बल्कि उन्होंने यह स्वेच्छा से कहा है।
कैसे पकड़ी गईं रान्या राव?
बीते सोमवार को वरिष्ठ IPS अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या राव को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था। दुबई से भारत लौटते समय उनके पास 14.2 किलोग्राम सोना पाया गया, जिसे उन्होंने बेहद चालाकी से छिपाने की कोशिश की थी। अब DRI इस मामले से जुड़े पूरे तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस सिंडिकेट में कोई और बड़े नाम भी शामिल हैं?
इस केस में आगे क्या होगा?
अभी तक कोर्ट ने रान्या राव की जमानत अर्जी को मंजूर नहीं किया है और वह 18 मार्च तक पुलिस हिरासत में रहेंगी। आने वाले दिनों में जांच के दौरान और नए खुलासे हो सकते हैं।