200 करोड़ क्लब में शामिल हुई Ajay Devgn की ''दृश्यम 2''
Sunday, Dec 11, 2022-04:02 PM (IST)
नई दिल्ली। अजय देवगन और तब्बू स्टारर 'दृश्यम 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने भारत में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 'दृश्यम 2' 18 नवंबर को रिलीज हुई है और अब तक फिल्म ने 203.58 का शानदार कलेक्शन कर लिया है। वहीं आकड़ें देखकर तो यह कहना गलत नहीं है कि फिल्म इस रविवार भी ताबड़तोड कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा बनाए रखेगी। बता दें कि दृश्यम 2 का बजट 60 करोड़ के आस-पास था।
#Drishyam2 enters ₹ 200 cr Club…#AjayDevgn’s third film to hit DOUBLE CENTURY…
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 11, 2022
⭐️ 2017: #GolmaalAgain / Diwali / Day 24
⭐️ 2020: #Tanhaji / non-holiday / Day 15
⭐️ 2022: #Drishyam2 / non-holiday / Day 23
[Week 4] Fri 2.62 cr, Sat 4.67 cr. Total: ₹ 203.59 cr. #India biz. pic.twitter.com/uLtxy04hX4
बता दें कि फिल्म को अभिषेक पाठक डायरेक्ट किया है, जो 2015 की हिट 'दृश्यम' का रीमेक है। अपने पहले भाग की तरह इस सीक्वल में थ्रिल और रोमांच जोरदार है। फिल्म का सबसे दमदार पार्ट आखिरी के 20 मिनट हैं। डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने आखिर में ऐसा कमाल किया है कि आप हैरान हो जाएंगे कि ये नया मोड़ कहां से आ गया और अचानक आपके दिमाग में कई सवाल आने लगेंगे कि कोई ऐसा भी सोच सकता है।