200 करोड़ क्लब में शामिल हुई Ajay Devgn की ''दृश्यम 2''

Sunday, Dec 11, 2022-04:02 PM (IST)

नई दिल्ली। अजय देवगन और तब्बू स्टारर 'दृश्यम 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने भारत में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 'दृश्यम 2' 18 नवंबर को रिलीज हुई है और अब तक फिल्म ने 203.58 का शानदार कलेक्शन कर लिया है। वहीं आकड़ें देखकर तो यह कहना गलत नहीं है कि फिल्म इस रविवार भी ताबड़तोड कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा बनाए रखेगी। बता दें कि दृश्यम 2 का बजट 60 करोड़ के आस-पास था।

 

 

बता दें कि फिल्म को अभिषेक पाठक डायरेक्ट किया है, जो 2015 की हिट 'दृश्यम' का रीमेक है। अपने पहले भाग की तरह इस सीक्वल में थ्रिल और रोमांच जोरदार है। फिल्म का सबसे दमदार पार्ट आखिरी के 20 मिनट हैं। डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने आखिर में ऐसा कमाल किया है कि आप हैरान हो जाएंगे कि ये नया मोड़ कहां से आ गया और अचानक आपके दिमाग में कई सवाल आने लगेंगे कि कोई ऐसा भी सोच सकता है।


News Editor

Deepender Thakur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News