Video: शिवलिंग से लिपट आस्था में डूबी ''टीवी क्वीन'', सावन के दूसरे सोमवार एकता कपूर ने किया रुद्राभिषेक
Tuesday, Jul 22, 2025-01:18 PM (IST)

मुंबई. 11 जुलाई से सावन के पवित्र महीने का आगाज हुआ है, जिसमें भगवान शिव की आराधना करने का विशेष महत्व माना जाता है। ऐसे में पूरा देश भर भोले बाबा की भक्ति में सराबोर नजर आ रहा है। सावन के सोमवार को मंदिरों में भक्तों की खूब आस्था देखने को मिल रही है। इसी बीच बीते सोमवार टीवी क्वीन एकता कपूर भी भगवान शिव के मंदिर पहुंची और बाबा की भक्ति में डूबी नजर आईं। मंदिर से उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
एकता कपूर ने सावन के दूसरे सोमवार को मंदिर पहुंची एकता कपूर भोले बाबा की भक्ति में पूरी तरह सराबोर दिखीं। उन्होंने भगवान शिव की पूजा करते हुए रुद्राभिषेक किया। इस दौरान वह शिवलिंग से लिपटकर आस्था में डूबी रहीं और वह भी जल, दूध और भस्म से नहा गईं। प्रोड्यूसर के चेहरे से देखकर लग रहा था कि जैसे वह किसी गम में डूबी भगवान के दर पर आईं हों।
पूजा के दौरान एकता कपूर ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहना। उनका यह अंदाज़ सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
बता दें, एकता कपूर को अक्सर ही धार्मिक रीति-रिवाजों और आध्यात्मिक आयोजनों में हिस्सा लेते देखा जाता है। चाहे गणपति उत्सव हो, नवरात्रि या फिर महाशिवरात्रि — एकता हर अवसर पर भक्ति भाव से जुड़ी रहती हैं।