डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट में ''सेक्रेड गेम्स'' फेम एलनाज़ नौरोजी का दिखा बोल्ड Look

Saturday, Mar 23, 2019-12:22 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए कई स्टार्स ने फोटोशूट करवाए हैं। डब्बू रतनानी की हर तस्वीरों में बॉलीवुड स्टार्स का का एक अलग ही अंदाज सामने निकलकर आता है। फैंस उनके फोटोशूट की तस्वीरों को काफी पसंद भी करते हैं। हाल ही में डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए ईरान की रहने वाली एक्ट्रेस एलनाज़ नौरोजी ने भी फोटोशूट करवाया है। डब्बू रतनानी के फोटोशूट में एलनाज़ काफी हॉट अवतार में दिख रही हैं।

PunjabKesari,एलनाज़ नौरोजी इमेज, एलनाज़ नौरोजी फोटो, एलनाज़ नौरोजी पिक्चर, डब्बू रतनानी इमेज, डब्बू रतनानी फोटो, डब्बू रतनानी पिक्चर, 

इन तस्वीरों में वो ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। फोटोशूट में एलनाज़ का कातिलाना अंदाज देख आपकी सांसे थम जाएंगी। एलनाज़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनके हर लुक को फैंस काफी पसंद करते हैं। डब्बू रतनानी के फोटोशूट की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है। वहीं, फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने भी एलनाज़ की फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। 

PunjabKesari, एलनाज़ नौरोजी इमेज, एलनाज़ नौरोजी फोटो, एलनाज़ नौरोजी पिक्चर, डब्बू रतनानी इमेज, डब्बू रतनानी फोटो, डब्बू रतनानी पिक्चर, 

बता दें कि एलनाज़ नौरोजी एक ईरानी मूल की भारतीय फिल्म एक्ट्रेस और मॉडल है। वो नेटफ्लिक्स की पहली भारतीय वेब सीरिज सेक्रेड गेम्स में भी नजर आ चुकी हैं। इस सीरिज में उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी। इसके अलावा एलनाज़ पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

PunjabKesari, एलनाज़ नौरोजी इमेज, एलनाज़ नौरोजी फोटो, एलनाज़ नौरोजी पिक्चर, डब्बू रतनानी इमेज, डब्बू रतनानी फोटो, डब्बू रतनानी पिक्चर, 

उन्होंने पंजाबी फ़िल्म खिडो खुंडी से डेब्यू किया था। वह गुरु रंधावा के एक म्यूजिक एल्बम का भी हिस्सा रह चुकी हैं। एलनाज़ टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो सलमान के साथ थम्सअप और शाहरुख खान के साथ भी कई टीवी कॉमर्शियल्स में नजर आ चुकी हैं।

 


Neha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News