MTV रोडीज़ 20 को मिला विजेता! एल्विश यादव और कुशाल तंवर उर्फ गुल्लू ने जीती ट्रॉफी? प्रिंस नरूला बने रनर-अप

Thursday, May 22, 2025-05:00 PM (IST)

मुंबई. MTV के मशहूर रियलिटी शो 'रोडीज़ 20' का सफर अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। इस सीज़न का विजेता मिल गया है और फिनाले को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि इस बार शो की विजेता जोड़ी बनी है एल्विश यादव और कुशाल तंवर उर्फ गुल्लू की।

 

सूत्रों के मुताबिक, एल्विश यादव और कुशाल तंवर की जोड़ी ने इस सीज़न में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी और आख़िरी तक मजबूत दावेदार बने रहे। अब उन्होंने मिलकर ट्रॉफी जीत ली है। ये दोनों अब आधिकारिक रूप से ‘रोडीज़ 20’ के संयुक्त विजेता बन चुके हैं। हालांकि, अभी तक शो की ओर से किसी भी प्रकार की औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है।

शो में कई कठिन चुनौतियों और टास्क के बाद, प्रिंस नरूला फिनाले में दूसरे स्थान पर आए हैं। प्रिंस खुद एक पूर्व रोडीज़ विजेता और लोकप्रिय गैंग लीडर हैं। इस बार उन्होंने प्रतिभागी के तौर पर हिस्सा लिया था और शानदार प्रदर्शन किया।

इस सीज़न में कई बड़े नाम गैंग लीडर के तौर पर नजर आए, जिनमें  एल्विश यादव, प्रिंस नरूला, नेहा धूपिया, गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती शामिल हैं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News