सांपों की तस्करी के मामले में अदालत में पेश हुए Elvish Yadav, 6 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

Saturday, Jan 11, 2025-01:42 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बिग बॉस ओटीटी के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव, जिन्हें सांपों की तस्करी और रेव पार्टी के आयोजन के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है, शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में पेश हुए। इससे पहले, 23 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन यादव अदालत में नहीं पहुंचे थे।

एल्विश यादव के अधिवक्ता प्रशांत कुमार राठी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोप पत्र दायर कर दिया है। पिछले साल, नोएडा पुलिस ने यादव और उसके दो साथी को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (NDPS) अधिनियम और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था। हालांकि, तीनों को जमानत मिल चुकी है।

PunjabKesari

थाना सेक्टर-49 में 'पीपुल्स फॉर एनिमल' संस्था के सदस्य गौरव गुप्ता ने यादव और उसके साथियों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सांपों के जहर का इस्तेमाल किया था। इस मामले की अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News