रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव से 5 घंटे पूछताछ, बिग बॉस ओटीटी विनर ने खुद को बताया ''बेगुनाह''
Wednesday, Nov 08, 2023-11:38 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. 'बिग बॉस ओटीटी' फेम एल्विश यादव का रेव पार्टी मामले में जबसे नाम सामने आया है, उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले में नोएडा पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा था। वहीं मंगलवार रात रात 11 बजे वह पुलिस के पास पहुंचे थे और उनसे करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई। वहीं, आज फिर एक बार उन्हें पुलिस के सवाल-जवाब का सामना करना पड़ेगा।
एल्विश यादव ने पूछताछ के दौरान नोएडा पुलिस से कहा कि वह बेगुनाह हैं और उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है।
फिलहाल नोएडा पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य निकल कर आएगा उसी के आधार पर आगे कि कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला
बता दें, एल्विश यादव समेत 6 लोगों पर रेव पार्टी के दौरान सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप है। इस मामले में पुलिस 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, एल्विश से भी लगातार पूछताछ कर रही है।