''बिग बॉस 19'' खत्म होने के बाद घर पहुंची तान्या मित्तल, परिवार से मिल रो पड़ीं, रईसी देख हैरान रह गए फैंस

Monday, Dec 15, 2025-01:54 PM (IST)

मुंबई. सलमान खान के रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' तान्या मित्तल काफी चर्चा में रहीं। शो में वह कई बार अपने घर की रईसी का बखान करती दिखीं, जिसे लेकर उनका खूब मजाक भी बना। तान्या ने भले ही शो की ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन इसके बावजूद भी वह इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। हाल ही में तान्या जब बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद अपने घर पहुंची तो उनके घर गाड़ियों की लंबी लाइन देख लोग हैरान रह गए। वहीं, इस दौरान वह रोती भी नजर आईं। मौके का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

 

दरअसल, बिग बॉस की जर्नी खत्म कर हाल ही में तान्या मित्तल अपने घर पहुंची, जहां उनका ग्रैंड वेलकम हुआ। घर के बाहर महंगी गाड़ियों की लाइन दिखी। उसके बाद अंदर सेलिब्रेशन का नजारा भी दिखा जहां तान्या का स्वागत किया गया।

 

घर पर हुआ तान्या का भव्य स्वागत
तान्या अपने परिवार से मिलते ही रो पड़ती हैं और मामाजी को गले लगाकर कहती हैं कि उन्होंने जान-बूझकर कुछ चीजें नहीं बोलीं क्योंकि लोग उनका मजाक उड़ाते हैं।  

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और यूजर्स का कहना है कि ये तो सच में अमीर निकलीं।
  
तान्या मित्तल को मिला प्रोजेक्ट
बिग बॉस से बाहर आते ही तान्या को अपना पहला एक्टिंग असाइनमेंट और एक ऐड फिल्म भी मिल गई है। तान्या एक सैलून सर्विस ब्रांड के ऐड में नजर आईं, जिसमें उन्होंने ब्रांड की कोरियाई ब्यूटी सर्विस का प्रचार किया।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News