Awarapan 2 Announcement: बर्थडे पर इमरान हाशमी का फैंस को सप्राइज, 18 साल बाद सीक्वल का ऐलान,इस दिन होगी फिल्म रिलीज
Monday, Mar 24, 2025-02:45 PM (IST)

मुंबई: इमरान हाशमी 24 मार्च को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर उन्होंने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है। एक्टर ने 'आवारपन 2' का ऐलान कर दिया गया है।18 साद फैंस को एक बार फिर से दिल से छू लेने वाली पर्दे पर दिखने वाली है। इसमें इमरान हाशमी होंगे, ये तो तय है, लेकिन बाकी डिटेल्स की घोषणा होना अभी बाकी है।
Emraan Hashmi ने 24 मार्च, सोमवार को ट्वीट किया। इसमें 'आवारापन' फिल्म की झलक है। कैप्शन में लिखा गया है, 'बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख...।' इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान किया। ये अगले महीने 3 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है।
'आवारापन' के अंत में अभिनेता का किरदार शिवम मर जाता है और इससे दर्शकों को आश्चर्य हो गया कि क्या वह जिंदा रहेगा या सीक्वल को आगे बढ़ाया जाएगा। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि कहानी आगे बढ़ेगी या आवारापन 2 पहले भाग का सीक्वल होगा।