सुपरस्टार नानी की ''द पैराडाइज'' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
Wednesday, Mar 26, 2025-06:39 PM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार नानी की अपकमिंग फिल्म द पैराडाइज को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। इसी बीच फिल्म के निर्माताओं ने इसकी बढ़ती एक्साइटमेंट के बीच फिल्म रिलीज़ के लिए काउंटडाउन शुरू कर दिया है। फिल्म की रिलीज़ सामने आ गई है।
फिल्म द पैराडाइज 26 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के काउंटडाउन की शुरुआत के साथ ही एक नया पोस्टर रिलीज़ किया है। एक्टर नानी ने द पैराडाइज की झलक में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस कर दिया है। उनकी ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस और चार्म एक बार फिर देखने लायक है। इस वक्त नानी बॉक्स ऑफिस पर शानदार दौर एंजॉय कर रहे हैं, जहां दसरा, हाय नन्ना और सारिपोधा सनिवारम जैसी क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्मों को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बन रही फिल्म द पैराडाइज नानी के साथ उनकी दूसरी फिल्म है। एसएलवी सिनेमास के बैनर तले बन रही इस फिल्म में म्यूजिक की कमान अनिरुद्ध रविचंदर ने संभाली है। श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में नानी एक बार फिर दमदार रोल में नजर आएंगे।