कई फिल्मों में हॉट सींन्स दे चुके इमरान हाशमी बचपन में दिखते थे एेसे
Saturday, Mar 24, 2018-10:37 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी आज अपना 39वां बर्थडे सैलिब्रेट कर रहे है। फिल्म इंडस्ट्री में 'सीरियल किसर' के नाम से मशहूर इमरान 24 मार्च 1979 में जन्में थे। एक्टिंग से ज्यादा किसिंग सीन के लिए पहचाने जाने वाले इमरान को 2004 में 'मर्डर' ने रातों-रात स्टार बना दिया हालांकि उनकी डेब्यू फिल्म 'फुटपाथ'(2003) थी। उसके बाद 'आवारापन', 'जन्नत', 'द डर्टी पिक्चर', 'शंघाई' समेत कई फिल्में करने वाले इमरान ने पिछले बर्थडे पर बेटे की कैंसर फाइट वाली किताब 'द किस ऑफ लाइफ' लॉन्च की थी। आज इस बर्थडे पर हम आपको दिखा रहे हैं इमरान की बचपन से लेकर अबतक की चुनिंदा फोटोज।
24 मार्च 1979 को कन्नौज, उत्तर प्रदेश में जन्मे इमरान के पिता का नाम अनवर हाशमी और मां का नाम माहेरा हाशमी हैं। इन्होंने ग्रेजुएशन मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज से की है। एक्ट्रैस से डायरैक्टर बनी पूजा भट्ट, डायरेक्टर मोहित सूरी और एक्ट्रैस स्माइली सूरी (कलयुग) इमरान के भाई बहन हैं। फिल्म मेकर महेश भट्ट और मुकेश भट्ट इमरान के मामा हैं। इमरान ने 2006 में परवीन सहानी से शादी की थी दोनों का एक बेटा अयान है।
जुलाई 2009 में इमरान कॉन्ट्रोवर्शियल रूप से दावा किया कि मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में एक हाउसिंग सोसाइटी ने उन्हें एक घर खरीदने की अनुमति देने से इनकार कर दिया क्योंकि वो मुसलमान हैं। आवास समाज ने आरोपों को नामंजूर कर दिया और उल्टा हाशमी और उनके परिवार पर धमकी भरा व्यवहार करने का आरोप लगाया।
हाशमी के आरोपों पर बॉलीवुड में दूसरे मुस्लिम एक्टर्स स्पेशली सलमान खान और शाहरुख खान ने निंदा की, जबकि भारतीय इस्लामी सांस्कृतिक केंद्र ने हाशमी पर भारत में सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप लगाया। 10 अगस्त 2009 को इमरान अपने आरोप से पीछे हट गए और कहा कि आवास समाज ने उनके साथ कोई भेदभाव नहीं किया है और इसे एक गलतफहमी की घटना करार दिया।