गौरी संग मकाऊ फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे आमिर खान, इवेंट में पूरे समय गर्लफ्रेंड का कसकर हाथ थामे दिखे एक्टर

Sunday, Apr 13, 2025-04:32 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान एक बार प्यार में हैं। दो बार तलाक के बाद 60 के आमिर प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाली गौरी स्प्रैट को दिल दे बैठे हैं। अपने 60वें बर्थडे पर एक्टर ने अपनी लेडीलव को मीडिया से मिलवाया था। इसके बाद उन्हें कई बार एक साथ भी देखा गया है। वहीं, एक बार फिर आमिर को गर्लफ्रेंड गौरी संग मीडिया के कैमरों में कैद किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

  PunjabKesari


मकाऊ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में साथ दिखे
दरअसल,आमिर खान और गौरी स्प्रैट को मकाऊ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एकसाथ स्पॉट किया गया। सामने आए वीडियो में आमिर ब्लैक कुर्ता के साथ गोल्डन-ब्लैक दुपट्टा कैरी किए काफी ग्रेसफुल लग रहे हैं, जबकि गौरी व्हाइट प्रिंटेड साड़ी में काफी गॉर्जियस लग ही हैं। न्यूड मेकअप और खुले बालों के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

इवेंट में हाथों में हाथ थामे दोनों के बीच बॉन्डिंग देखते ही बन रही है। आमिर ने इवेंट में पूरे समय तक गौरी का हाथ थामे रखा।


जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई। एक यूजर ने लिखा-, "इतना कसके हाथ पकड़ रखा है, जैसे कहीं जाने न दे।" दूसरे ने कहा, "लगता है जल्द ही शादी की खबर भी आ जाएगी।" वहीं एक और ने कहा, "गौरी के साथ आमिर बहुत खुश नजर आ रहे हैं।" वहीं, कुछ लोगों ने उनकी उम्र और पिछली शादियों को लेकर सवाल भी उठाए।

19 महीनों से साथ हैं आमिर और गौरी
सूत्रों के अनुसार, आमिर और गौरी पिछले 19 महीनों से रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, इससे भी पहले दोनों कई सालों से अच्छे दोस्त रहे हैं। गौरी की पहले से एक शादी हो चुकी है और उनका एक 6 साल का बेटा भी है। वहीं आमिर खान की उम्र इस वक्त 60 साल है, और वह दो बार तलाक ले चुके हैं। उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News