तीन गाड़ियां और 10 अफसर..साउथ एक्ट्रेस अरुणा के घर ED का छापा,पति पर Illegal मनी ट्रांजैक्शन का लगा आरोप

Wednesday, Jul 09, 2025-02:18 PM (IST)

मुंबई:  तमिल और तेलुगु फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि अरुणा और उनके पति, बिजनेसमैन मनमोहन गुप्ता के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। उनके पति मनमोहन गुप्ता एक कंपनी चलाते हैं जो बड़े और खास घरों की सजावट का काम करती है। यह कपल नीलांकराई के कपालीश्वर नगर स्थित आलीशान बंगले में रहता है।

PunjabKesari

तीन गाड़ियां और 10 अफसर..

जानकारी के मुताबिक ईडी के लगभग दस अधिकारी तीन गाड़ियों में आए और उन्होंने मनमोहन गुप्ता के घर पर छापेमारी शुरू कर दी।बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि मनमोहन गुप्ता की कंपनी के जरिए गैरकानूनी तरीके से पैसे ट्रांसफर किए गए। अब ईडी इस बात की जांच कर रही है कि कहीं पैसा किसी गलत काम में तो इस्तेमाल तो नहीं हुआ। जांच के दौरान अधिकारियों को कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। ईडी अधिकारियों ने बताया है कि जरूरत पड़ने पर वे मनमोहन गुप्ता के दूसरे घरों और ऑफिस की भी जांच कर सकते हैं।

 

इस मामले ने आसपास के लोगों में काफी हलचल पैदा कर दी है। इस पूरे मामले से जुड़े सभी पहलुओं की अभी जांच की जा रही है। ऐसे में आने वाले समय में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News