ALS के शिकार हुए 52 के एक्टर Eric Dane, लाइलाज बीमारी से जूझते हुए भी जारी रखेंगे शूटिंग

Friday, Apr 11, 2025-05:08 PM (IST)


लंदन: हिना खान और आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप कैंसर से जंग लड़ रही हैं। इस बीच अब अमेरिकी एक्टर एरिक विलियम डेन ने एक इंटरव्यू में अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया है और इस दौरान उन्होंने अपने परिवार का भी शुक्रिया अदा किया है।

PunjabKesari

 

एरिक डेन ने एक इंटरव्यू में दिए खास बयान में ऐलान किया है कि उनको कुछ समय पहले ही ALS यानी एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस का पता चला है जो बढ़ने वाली और वर्तमान में लाइलाज न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारी है। 

PunjabKesari

इस खतरनाक बीमारी के बारे में पता चलने के बावजूद एक्टर एरिक का कहना है कि वो जल्द ही काम पर फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। PEOPLE को दिए इंटरव्यू में एरिक ने कहा-'मैं भाग्यशाली हूं कि इस दौरान मेरा परिवार मेरे साथ है। मैं इस बात के लिए भी आभारी हूं कि मैं अभी भी वो कर पा रहा हूं जो मुझे पसंद है। मैं अगले सप्ताह सेट पर वापस आने का इंतजार कर रहा हूं।'

PunjabKesari

काम की बात करें तो एरिक डेन HBO के मचअवेटेड टीवी सीरीज ‘यूफोरिया’ के तीसरे सीजन में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज का निर्माण 4 अप्रैल से शुरू हो चुका है और वो इस प्रोजेक्ट में कैल जैकब्स के किरदार में नजर आने वाले हैं।एरिक डेन इससे पहले चार्म्ड, मार्ले एंड मी, वेलेंटाइन डे और बर्लेस्क में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं।


एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस एक सीरियस और रियर न्यूरोलॉजिकल बीमारी है,जिसे आमतौर पर लू गेहरिग डिजीज के नाम से भी जाना जाता है। ये बीमारी मोटर न्यूरॉन्स को इफेक्ट करती है यानि वो नसें जो मांसपेशियों को कंट्रोल करती हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News