पुरानी यादों का ग्लैमर से मिलन !  सालों बाद ''चुरा के दिल मेरा.... पर थिरके एक्स कपल अक्षय कुमार-शिल्पा शेट्टी

Tuesday, Mar 04, 2025-11:51 AM (IST)



मुंबई:अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के अफेयर की चर्चा रही थी। एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया था कि वह एक्टर से प्यार करती थीं लेकिन जब उन्हें ये मालूम हुआ कि अक्षय उन्हें धोखा दे रहे हैं तो वह बुरी तरह टूट गईं। इसके बाद से ही दोनों को साथ में नहीं देखा गया।

PunjabKesari

वहीं अब ये एक्स कपल एक छत के नीचे दिखा। इतना ही नहीं दोनों ने  'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के साॅन्ग  'चुरा के दिल मेरा...' को रीक्रिएट भी किया है। दरअसल,जब 3 मार्च को दोनों किसी इवेंट में पहुंचे तो स्टेज पर परफॉर्म किया और छा गए। दोनों ही सफेद रंग के अटायर में थे और इन्होंने 'चुरा के दिल मेरा... गोरियां चलीं' पर डांस किया। हालांकि हुक स्टेप के बाद शिल्पा कहती हैं कि 'हो गया-हो गया।'

View this post on Instagram

A post shared by Jitendra Pandey (@jitendra8088)

बताया जाता है कि 1994 में आई 'में आई फिल्‍म 'मैं ख‍िलाड़ी तू अनाड़ी' के सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं। एक्ट्रेस ने कसम खाकर कहा था कि वह भविष्य में कभी एक्टर के साथ काम नहीं करना चाहेंगी। उन्होंने कहा था, 'अक्षय कुमार ने मुझे यूज किया। जब कोई और मिल गई तो उन्‍होंने बड़ी आसानी से मुझे छोड़ दिया। वह और सिर्फ वही एकमात्र इंसान हैं, जिससे मैं खफा हूं, क्‍योंकि उन्‍होंने मुझे धोखा दिया।'

काम की बात करें तो अक्षय और शिल्पा की जोड़ी पर्दे की हिट जोड़ियों में से एक हैं। फिल्म 'धड़कन' में जहां इन्होंने पति-पत्नी का रोल किया था, वहीं सुनील शेट्टी बॉयफ्रेंड के किरदार में थे। इसके अलावा दोनों ने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में भी काम किया है। 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News