''धुरंधर'' की चर्चा के बीच अर्जुन रामपाल ने 14 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग की सगाई, बिन शादी के दो बच्चों के पेरेंट्स हैं कपल
Sunday, Dec 14, 2025-09:30 AM (IST)
मुंबई. इन दिनों हर तरफ रणवीर सिंह की 'धुरंधर' की चर्चा है। इसी बीच फिल्म में मेजर इकबाल की भूमिका में नजर आने वाले एक्टर अर्जुन रामपाल अलग वजह को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी लिव-इन-पार्टनर और फैशन डिजाइनर गैब्रिएला डेमेत्रिएड्स संग सगाई कर ली है। इस बात का खुलासा एक्टर ने खुद एक पॉडकास्ट शो में किया है।
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने सोशल मीडिया पर पॉडकास्ट चैप्टर 2 का ट्रेलर शेयर किया, जिसमें अर्जुन और गैब्रिएला अपनी लव स्टोरी, मैरिज और फैमिली के बारे में बात कर रहे हैं। क्लिप में गैब्रिएला कहती हैं, हमने अभी शादी नहीं की है, लेकिन कौन जानता है? इस पर अर्जुन रामपाल खुलासा करते हुए कहते हैं- हमने सगाई कर ली है और यह आपके शो में हमने खुलासा किया है।

वीडियो में गैब्रिएला कहती हैं- आपका प्यार एक कंडीशन के साथ आता है। यह ऐसे है कि अगर कोई इंसान इस तरह बिहेव करता है तो मेरा अप्रूवल है और प्यार है, लेकिन अगर आपका बच्चा है तो आप ऐसा नहीं कर सकते।
बता दें, साल 2019 में पहली पत्नी से तलाक के बाद अर्जुन रामपाल 14 साल छोटी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला संग रिलेशनशिप में आए और दो बच्चों अरिक और आरिव का स्वागत किया। जबकि इससे पहले अर्जुन रामपाल की मॉडल मेहर जेसिया से शादी से दो बेटियां मायरा और माहिका हैं।
बात करें उनकी फिल्म धुरंधर की तो यह 5 दिसंबर को पर्दे पर रिलीज हुई है और इसने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 300 करोड़ की कमाई कर ली है।
