फहाद ने कंगना को बताया ''खराब नेता'', टोकते हुए स्वरा बोलीं- ''उनमें ऐसी बातें जिन्हें सराहा जाना चाहिए''

Thursday, Sep 18, 2025-01:12 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक विचारों अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। वह फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान स्वरा ने बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर प्रतिक्रिया दी। खास बात यह रही कि इस दौरान स्वरा और उनके पति व समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद की राय बिल्कुल अलग थी।

स्वरा ने कंगना को कहा ‘किस्मती’

फिल्मी पोर्टल फिल्मीज्ञान से बातचीत में स्वरा और फहाद से मशहूर हस्तियों को हैशटैग देने के लिए कहा गया। जब कंगना रनौत का नाम आया, तो स्वरा ने उन्हें “डेस्टिनी चाइल्ड” यानी किस्मती बच्चा बताया।

स्वरा ने कहा- “कंगना की जर्नी में कई ऐसी बातें हैं जिन्हें सराहा जाना चाहिए। उनका सफर आसान नहीं रहा लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। वो हमेशा हर परिस्थिति का सामना करती हैं और पीछे हटना उनके स्वभाव में नहीं है।”

PunjabKesari

 

स्वरा ने आगे यह भी माना कि कंगना ने फिल्मी दुनिया में अपने दम पर पहचान बनाई है, और यह अपने आप में एक प्रेरणादायक उपलब्धि है।

फहाद अहमद ने कंगना को बताया ‘खराब नेता’

वहीं, फहाद के बोल इस दौरान बिलकुल विपरीत थे। उन्होंने कंगना को “बैड पॉलिटिशियन” यानी खराब राजनीतिज्ञ कहा।

फहाद ने कहा- “कंगना एक सांसद हैं लेकिन जब मंडी में बाढ़ आई थी, तो उनका बयान था—‘मैं क्या कर सकती हूं? मैं प्रधानमंत्री नहीं हूं, मैं मंत्री नहीं हूं।’ जबकि एक प्रतिनिधि का काम अपनी जनता के लिए आवाज़ उठाना, सरकार से मदद मांगना और विशेष फंड के लिए लड़ना होता है। कंगना ने उस जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश नहीं की।”

उनका यह बयान सुनकर स्वरा भी हैरान रह गईं और उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में फहाद से कहा—“अब पचास बार एक ही बात मत बोलो।”


हालांकि, कंगना के राजनीतिक कामकाज पर कड़ी टिप्पणी करने के बाद फहाद ने उनके एक्टिंग करियर की तारीफ की। उन्होंने कहा- “एक एक्ट्रेस के तौर पर मैं कंगना रनौत को बहुत पसंद करता हूं। वह बेहतरीन अदाकारा हैं और उनकी फिल्में इसका सबूत हैं। लेकिन राजनीति में उनकी भूमिका संतोषजनक नहीं रही।”

स्वरा और कंगना का रिश्ता

गौरतलब है कि स्वरा भास्कर और कंगना रनौत पहले साथ में फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में काम कर चुकी हैं। हालांकि, कई बार दोनों में राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर मतभेद भी देखने को मिले हैं। इसके बावजूद स्वरा ने इस बातचीत में कंगना के संघर्ष और उनकी प्रोफेशनल जर्नी की तारीफ की।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News