मशहूर एक्ट्रेस चित्रा के बाद पिता ने भी घर पर लगाई फांसी, सदमें में परिवार
Tuesday, Dec 31, 2024-05:42 PM (IST)
मुंबई. आज साल 2024 का आखिरी दिन है और यह किसी के लिए अच्छी तो किसी के लिए बुरी यादें छोड़कर जा रहा है। दो साल पहले सुसाइड करने वाली एक्ट्रेस चित्रा के पिता ने भी सुसाइड कर लिया है, जिससे उनके परिवार सदमे में है। वहीं, सिनेमा जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस चित्रा के पिता कामराज ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि कामराज ऐसा कुछ करेंगे। ऐसे में उनके निधन से उनके परिवार की नए साल की खुशियां मातम में बदल गई हैं।
दरअसल, कामराज के निधन पर तब घरवालों का ध्यान गया जब वो बहुत देर तक कमरे से नहीं निकले और अंदर ही रहे। इस दौरान जब उनके परिवार ने देखा कि बहुत देर से वो कमरे में हैं, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा और देखा कि कामराज पंखे से लटके हुए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और वजह का पता लगा रही है।
गौरतलब है कि दो साल पहले एक्ट्रेस चित्रा ने भी सुसाइड कर लिया था। एक्ट्रेस के एक रेस्टोरेंट में फांसी लगाकर मृत पाई गई थी। चित्रा की मौत से उनके परिवार को बड़ा झटका लगा था और इस दुख से उनका परिवार अभी तक बाहर नहीं निकल सका है। ऐसे में अब उनके पिता के निधन से परबिर को और बड़ा सदमा लग गया है।