क्रिसमस के दिन Trisha Krishnan के घर पसरा मातम, एक्ट्रेस के बेटे जैसे करीबी का निधन
Thursday, Dec 26, 2024-11:22 AM (IST)
मुंबई: साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के घर में क्रिसमस का त्योहार के दिन मातम छा गया है। 25 दिसंबर को उनके करीबी का निधन हो गया। इसकी जानकारी तृषा कृष्णन ने पोस्ट शेयर कर दी। जिसका निधन हुआ है, उससे तृषा कृष्णन काफी क्लोज थी।
वह उसे अपने बेटे की तरह रखती। उसके निधन के बाद एक्ट्रेस को बड़ा झटका लगा है। ये और कोई नहीं बल्कि तृषा कृष्णन का डॉग जोरो है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए तृषा कृष्णन ने लिखा-'मेरे बेटे जोरो का इस क्रिसमस की सुबह निधन हो गया। जो लोग मुझे अच्छी तरह से जानते हैं, वे जानते हैं कि अब मेरे जीवन का कोई अर्थ नहीं है। मैं और मेरा परिवार टूट चुके हैं और सदमे में हैं। मैं कुछ समय के लिए काम से छुट्टी लूंगी और रडार से दूर रहूंगी।'
तृषा कृष्णन आखिरी बार तमिल फिल्म 'लियो' में विजय थलापति के साथ नजर आईं थी। ये एक्शन फिल्म साल 2023 में रिलीज हुइ थी। लियो तृषा की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। बता दें तृषा कृष्णन सूर्या 45, आइडेंटिटी, ठग लाइफ, विदामुयार्ची में भी नजर आएंगी।