फेमस सिंगर Shakira तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती, कैंसिल करना पड़ा कॉन्सर्ट

Monday, Feb 17, 2025-10:35 AM (IST)

मुंबई. फेमस कोलंबियाई सिंगर व सॉन्ग राइटर शकीरा को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। सिंगर की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। वहीं, तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पेरू में अपना म्यूजिक कॉन्सर्ट भी कैंसिल करना पड़ा। इस बात की जानकारी शकीरा ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को दी है।

PunjabKesari


रविवार को शकीरा ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में बताया कि वे अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें पेट से जुड़ी समस्या हुई है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा,  "मुझे आप सभी को यह बताते हुए दुख हो रहा है कि कल रात मुझे पेट की समस्या के लिए ईआर जाना पड़ा और फिलहाल मैं अस्पताल में एडमिट हूं।"


शकीरा ने आगे बताया, “ डॉक्टरों ने उन्हें परफॉर्म ना करने की सलाह दी है क्योंकि वह स्टेज पर आने के लिए सही कंडीशन में नहीं हैं। शो कैंसिल किए जाने पर शकीरा ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह पेरू में अपने फैंस के लिए परफॉर्म करने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। उन्होंने लिखा, “ मैं बहुत दुखी हूं कि आज मैं स्टेज पर नहीं जा पाऊंगी.। मैं काफी इमोशनल और एक्साइटेड थी कि अपने इनक्रेडिबल फैंस से पेरू में मिलूंगी।


सोमवार तक डिस्चार्ज मिलने और अपना टूर फिर से शुरू करने की उम्मीद जताते हुए शकीरा ने यह भी कहा कि उनकी टीम और कॉन्सर्ट प्रमोटर पहले से ही एक नई तारीख पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा- मैं आप सभी से प्यार करती हूं और आपकी समझ की सराहना करती हूं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News