कोई दुबई से तो कोई आया जापान से..शाहरुख के बर्थडे पर दिखी दीवानगी, दीदार के लिए ''मन्नत'' के बाहर विदेशी फैंस ने लगाया डेरा
Sunday, Nov 02, 2025-03:17 PM (IST)
मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान का आज बर्थडे है। 2 नवंबर को एक्टर अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर दुनियाभर में एक्टर की दीवानियत का खुमार देखने को मिल रहा है। फैंस किंग खान को दूर-दूर से तोहफे भेज रहे हैं। वहीं, कई लोग तो देशों-विदेशों से लंबी यात्रा कर एक्टर से मिलने पहुंच रहे हैं और उनके दिन को खास बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर शाहरुख के दीवानों के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।

सामने आए वीडियोज में देखा जा सकता है कि फैंस किस कदर शाहरुख खान से मिलने के लिए उनके घर 'मन्नत' के बाहर जमा हुए हैं। इन में से कई लोगों ने शाहरुख खान के स्टाइल में सिग्नेचर पोज दिए। वहीं, अलग-अलग राज्यों से मिलने आए फैंस के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Fans gathered outside Actor Shahrukh Khan's residence 'Mannat' in large numbers, as he turns 60 today. pic.twitter.com/1y78M5wh3e
— ANI (@ANI) November 1, 2025
दुबई से फैन
शाहरुख की दुबई से आई एक फैन प्रीति कहती हैं, 'हम सभी दुबई से सिर्फ शाहरुख खान और उनका जन्मदिन मनाने आए हैं। हम शाहरुख खान से प्यार करते हैं। हम उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करते हैं।'
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Actor Shahrukh Khan's fan Preeti says, "We all have come from Dubai just to celebrate Shahrukh Khan and his birthday. We love Shahrukh Khan... We wish him good health, a long life, and happiness..." https://t.co/AYBJfw3Iop pic.twitter.com/EvnS4l7mKA
— ANI (@ANI) November 1, 2025
कोलकाता से फैन
शाहरुख खान के प्रिंस नामक फैन ने कहा 'मैं अपनी टीम 'एसआरके वॉरियर्स' के साथ कोलकाता से आया हूं। हमने शाहरुख की एक झलक पाने के लिए 33 घंटे की लंबी ट्रेन यात्रा की है। हमें उम्मीद है कि वह आज बाहर आएंगे। हम उन्हें आज या कल देख पाएंगे।'
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Actor Shahrukh Khan's fan Prince Singh says, "I have come from Kolkata with my team 'SRK Warriors'... We have undertaken a 33 hour long train journey just to have a glimpse of SRK. We hoped he would come out today. We are sure we will be able to see… https://t.co/AYBJfw4gdX pic.twitter.com/h1nFHTUkzX
— ANI (@ANI) November 1, 2025
विदेशी फैंस
शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर जापान से आए हुए फैंस का भी जमावड़ा देखने को मिला, जो उन्हें जन्मदिन की बधाई देते दिखे।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Fans of Superstar Shah Rukh Khan gathered outside his residence 'Mannat' in large numbers.
— ANI (@ANI) November 2, 2025
Shah Rukh Khan is celebrating his 60th birthday today. pic.twitter.com/tdw8ji8rcB
आपके लिए जान भी दे देगा
इस दौरान शाहरुख के फैन एमन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'मैं वीर जारा का यह डायलॉग शाहरुख को समर्पित करना चाहता हूं 'दुनिया में एक लड़का है, जो आपके लिए अपनी जान भी दे देगा।'
