सिद्धार्थ शुक्ला के नाम से वोट मांगने पर भड़के फैंस, बोले – ‘उनके नाम से फेम मत लो!’
Monday, Oct 27, 2025-05:01 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का: ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा इस समय शो के सबसे चर्चित चेहरों में से एक बन चुके हैं। अपने मज़ाकिया अंदाज़ और चुलबुले नेचर की वजह से वे दर्शकों को एंटरटेन करते रहते हैं। लेकिन इस बार शहबाज अपनी एक टिप्पणी को लेकर विवादों में फंस गए हैं। दरअसल, उन्होंने ‘वीकेंड का वार’ के बाद घर में कुछ ऐसा कह दिया जिसने सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस को नाराज कर दिया है।
सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर फंसे शहबाज
एपिसोड के दौरान शहबाज ने अपने दोस्तों अमाल मलिक और नीलम गिरी से बातचीत में कहा कि वे नॉमिनेशन में आने से नहीं डरते, क्योंकि उन्हें पूरा भरोसा है कि सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस उन्हें वोट देंगे। शहबाज का दावा था कि “सिद्धार्थ के फैंस मेरे साथ हैं, वो मुझे सपोर्ट करेंगे।” बस, यही बात सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस को नागवार गुज़री। सोशल मीडिया पर उन्होंने शहबाज को ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहा कि वे सिद्धार्थ का नाम लेकर सहानुभूति वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं।
Many of us loved #SidharthShukla not from BiggBoss but from Balika Vadhu Era!!
— sgartworld (@sgartworld) October 25, 2025
How can #ShehbazBadesha claim that fans of Sid will vote for him??
Haadh hain!!! I am surprised he can even use Sid'd name like this!!!
#BiggBoss19 pic.twitter.com/yjXvMuJl7U
फैंस के रिएक्शन
फैंस ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शहबाज के बयान को लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा — “शहबाज, अपने मुंह से सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेने की हिम्मत मत करना। मैं सिद्धार्थ का फैन हूं, लेकिन तुम्हारे घटिया एंटरटेनमेंट को कभी सपोर्ट नहीं करूंगा।” दूसरे यूजर ने तंज कसा — “सिर्फ सिद्धार्थ की जैकेट पहन लेने से तुम उनके जैसे नहीं बन जाओगे। तुम उनके 1% भी नहीं हो। तुम्हारा टैटू और डीपी सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है।” कई फैंस ने यहां तक लिखा कि शहबाज और उनकी बहन शहनाज़ गिल दोनों ही “सिद्धार्थ का नाम लेकर फेम कमाने” की कोशिश करते हैं।
क्या है सिद्धार्थ और शहबाज का रिश्ता?
बता दें कि शहबाज बदेशा, सिद्धार्थ शुक्ला से ‘बिग बॉस 13’ के दौरान मिले थे। उस वक्त सिद्धार्थ और शहनाज़ गिल की दोस्ती ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, और उसी दौरान शहबाज और सिद्धार्थ के बीच भी अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी। सिद्धार्थ के निधन के बाद, शहबाज बेहद भावुक हो गए थे। उन्होंने अपने पैर पर सिद्धार्थ का टैटू बनवाया था और अपने इंस्टाग्राम की प्रोफाइल पिक्चर में भी सिद्धार्थ की फोटो लगाई थी।
विवाद के बाद क्या बोले शहबाज?
अब तक शहबाज की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन बिग बॉस के फैन पेजेस पर चल रही चर्चाओं के अनुसार, मेकर्स आने वाले एपिसोड में इस मुद्दे को उठाने की संभावना जता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर बढ़ा हंगामा
जहां कुछ यूजर्स का कहना है कि शहबाज ने जानबूझकर सिद्धार्थ का नाम लिया ताकि चर्चा में बने रहें, वहीं कुछ फैंस का मानना है कि उनका इरादा गलत नहीं था — बस बयान को गलत समझ लिया गया।
आगे क्या होगा?
अब देखना ये होगा कि क्या बिग बॉस इस मामले में शहबाज को चेतावनी देंगे या ये विवाद आने वाले एपिसोड्स में और बड़ा रूप लेगा।
लेकिन इतना तय है कि ‘बिग बॉस 19’ का यह सीजन हर हफ्ते नए विवादों और चर्चाओं के साथ एंटरटेनमेंट का तड़का लगाए बिना नहीं रहेगा।
