फराह खान को मिली जज बनने की ऑफर, ''बिग बॉस 18'' में शानदार होस्टिंग के बाद के बाद एक और रियलिटी शो में एंट्री!

Friday, Dec 13, 2024-06:56 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फराह खान हाल ही में 'बिग बॉस 18' के होस्ट के रूप में नजर आई थीं। फराह की होस्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। खास बात ये थी कि इस सीजन में सलमान खान की गैर-मौजूदगी के बावजूद फराह ने फैंस को पूरी तरह से निराश नहीं होने दिया। उनका अंदाज और ऊर्जा दर्शकों को बहुत पसंद आई। सलमान की जगह फराह का ये अंदाज इतना शानदार था कि अब फैंस उन्हें फिर से शो में देखने के लिए बेताब हैं। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि वह बिग बॉस में वापस आएंगी या नहीं, लेकिन एक नई खबर आ रही है कि फराह जल्द ही एक बड़े रियलिटी शो में नजर आ सकती हैं।

क्या फराह खान बनेंगी अगली 'मास्टरशेफ इंडिया' जज?

फराह खान का नाम अब एक और बड़े रियलिटी शो से जुड़ रहा है। वो न सिर्फ अपनी कामयाबी के लिए बल्कि अपनी मस्ती और एंटरटेनिंग पर्सनालिटी के लिए भी जानी जाती हैं। वह जिस भी शो में जाती हैं, उस शो की टीआरपी आसमान छूने लगती है। उनकी खासियत ये है कि फराह अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करती हैं और दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना लेती हैं। इसी वजह से फैंस उन्हें कई शोज में देख चुके हैं। अब एक नई खबर आ रही है कि फराह खान को ‘मास्टरशेफ इंडिया’ (MasterChef India) के अपकमिंग सीजन के लिए जज बनने का ऑफर मिला है।

'मास्टरशेफ इंडिया' के नए सीजन में फराह खान की एंट्री?

‘मास्टरशेफ इंडिया’ का नया सीजन टीवी पर जल्द ही वापसी करने वाला है। शो के निर्माता जज की तलाश में हैं और बताया जा रहा है कि फराह खान को इस सीजन के लिए अप्रोच किया गया है। फराह की एंट्री से शो में और भी ज्यादा मसाला जुड़ सकता है, क्योंकि शो में कुछ और भी बड़े सितारों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। फराह का इस शो में जज बनकर आना इस सीजन को और भी मजेदार बना सकता है। इसके साथ ही यह कुकिंग शो उनके लिए भी एक शानदार मौका हो सकता है, जहां वह अपनी जजमेंट और अंदाज से शो में चार चांद लगा सकती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

फराह खान की ओपनिंग और दिलचस्प बातें

फराह खान के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि वह हमेशा अपनी राय बड़ी बेबाकी से रखती हैं। 'बिग बॉस' में भी उन्होंने कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास ली थी, लेकिन जब उन्हें किसी की तारीफ करनी होती है, तो वह उसमें भी पूरी ईमानदारी से तारीफ करती हैं। उनका यह अंदाज उन्हें और भी खास बनाता है। फराह की जो बात होती है, वह इतनी दिलचस्प होती है कि सामने वाला भी उन्हें ध्यान से सुनता है। शायद यही कारण है कि मेकर्स ने उन्हें ‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 9’ के लिए अप्रोच किया होगा। 

क्या फराह खान ने ‘मास्टरशेफ इंडिया’ के लिए हामी भरी?

अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि फराह खान ने ‘मास्टरशेफ इंडिया’ के जज बनने के लिए हां कहा है या नहीं। लेकिन यदि वह इस शो का हिस्सा बनती हैं, तो यह शो और भी शानदार हो सकता है। उनके दिलचस्प और कड़क अंदाज से यह शो और भी मनोरंजक बन सकता है, और साथ ही उनकी फैंस को भी एक नया एंटरटेनमेंट का मौका मिलेगा।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News