फरहान अख्तर ने खरीदी लग्जरी मर्सिडीज मेबैक GLS600 कार, कीमत जान उड़े सबके होश
Friday, Oct 24, 2025-11:05 AM (IST)
मुंबई. एक्टर,फिल्ममेकर और म्यूजिशियन इस वक्त खूब सुर्खियों में हैं। हालांकि वो किसी फिल्म या अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर नहीं, बल्कि अपने लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में एक्टर ने एक लग्जरी चमचमाती कार खरीदी है, जिसकी कीमत जान सबके होश उड़ गए हैं। वहीं, इस नई कार के लिए एक्टर को फैंस और करीबियों की खूब बधाइयां भी मिल रही हैं।

फरहान अख्तर ने दिवाली के मौके पर मर्सिडीज मेबैक GLS600 कार खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 3.15 करोड़ बताई जा रही है। वहीं, एक्टर को इस नई कार के साथ मुंबई में स्पॉट भी किया गया। इस दौरान उनके साथ पत्नी शिबानी दांडेकर भी नजर आईं।

वर्कफ्रंट पर फरहान अख्तर
फरहान अख्तर के वर्क फ्रंट की बात करें एक्टर को पिछली बार फिल्म तूफान में देखा गया था। इस फिल्म में वो अजीज अली के रोल में नजर आए थे। इसके बाद अब एक्टर फिल्म 120 बहादुर की तैयारियों में जुटे हैं। फिल्म में लीड रोल के साथ ही फरहान इसे खुद प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। फिल्म 21 नवंबर 2025 को रिलीज होगी।
