फैशन इंफ्लुएंसर मारियन का 23 की उम्र में निधन, आखिरी वीडियो में खूब रोती आई थीं नजर

Wednesday, Sep 17, 2025-10:36 AM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. मैक्सिको की जानी-मानी फैशन और लाइफस्टाइल कंटेंट क्रिएटर मारियन इजागुइरे का महज 23 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मौत ने फैंस और सोशल मीडिया कम्युनिटी को गहरे सदमे में डाल दिया है। कुछ दिन पहले ही उनके परिवार ने उनकी गुमशुदगी की जानकारी दी थी। 6 सितंबर को मारियन को मोरेलिया शहर के एक होटल में गंभीर हालत में पाया गया। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने के हर प्रयास किए, लेकिन अंत उन्हें ब्रेन-डेड घोषित कर दिया गया। 12 सितंबर को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

PunjabKesari

मारियन की मौत के बाद उनके परिवार ने एक बड़ा और साहसिक फैसला लिया। उन्होंने उनकी किडनी, कॉर्निया, त्वचा और मांसपेशियों सहित कई अंग दान कर दिए। इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है, क्योंकि इससे कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकेगी।

PunjabKesari

 


मारियन इजागुइरे कौन थीं? 
मारियन डिजिटल दुनिया में अपनी काफी पहचान बना चुकी थीं। उनके टिकटॉक पर 4.5 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। गुमशुदगी से कुछ दिन पहले मारियन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वे क्लाउन मेकअप में रोती हुई नजर आईं थी और एक सैड सॉन्ग पर लिप-सिंक करती दिखीं थीं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था- "मेरे प्यार के सारे वादे तुम्हारे साथ चले जाएंगे। तुम क्यों जा रहे हो?" ऐसे में अब मारियन इजागुइरे की मौत ने उनके फैंस और सोशल मीडिया  हिला कर रख दिया है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Marian Izaguirre (@marianizaguirrep)


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News