कोरोना से उभरे एक्टर सूरज पंचोली, पिता आतित्य ने दी जानकारी
Saturday, Mar 27, 2021-01:11 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बीते दिनों एक्टर सूरज पंचोली भी इस वायरस की चपेट में आ गए थे। लेकिन अब उन्होंने कोरोना से निजात पा लिया है। एक हफ्ते के बाद दोबारा लिए गये टेस्ट में अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन फिलहाल वो घर पर ही रहकर पूरी तरह से ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।
सूरज पंचोली के पिता आदित्य पंचोली ने मीडिया को बताया कि सूरज को सिर दर्द, बदन दर्द और जुकाम की शिकायत के बाद जब उनका कोरोना टेस्ट कराया गया तो वह पॉजिटिव निकले। डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की बजाय घर पर ही क्वारंटीन होने की सलाह दी थी। सभी तरह के एहतियात बरतने और दवाइयां लेने के बाद जब गुरुवार को एक बार फिर सूरज का टेस्ट कराया गया और उनका रिजल्ट नेगेटिव आया।
मालूम हो सूरज पंचोली से पहले उनकी मां और एक्ट्रेस जरीना वहाब भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं।
काम की बात करें तो सूरज पंचोली जल्द ही फिल्म 'टाइम टू डांस' में कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए इसाबेल बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।