''मर्द तो शादी करते रहते हैं..प्रतीक की शादी में नहीं बुलाए जाने पर पिता राज बब्बर ने दिया ये बयान, बेटे आर्य ने किया खुलासा

Wednesday, Feb 19, 2025-10:46 AM (IST)

मुंबई. एक्टर प्रतीक बब्बर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग वैलेंटाइन डे पर शादी रचाई है। उनकी यह शादी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के बांद्रा स्थित घर में बेहद सादगी से हुई। हालांकि, बाद में यह खबरें सामने आई कि प्रतीक ने अपनी शादी में पिता राज बब्बर और सौतेले भाई-बहन आर्य और जूही बब्बर को इनवाइट नहीं किया। शादी में नहीं बुलाए जाने को लेकर उनके सौतेले भाई आर्य बब्बर ने पिता राज बब्बर के रिएक्शन के बारे मे बताया।

 

आर्य बब्बर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में शादी में नहीं जाने पर बात की, जहां उन्होंने राज बब्बर के रिएक्शन के बारे में बताया। मजाकिया अंदाज में उन्होंने अपने पिता के साथ हुई बातचीत को याद करते हुए कहा, 'मैं बोलता हूं, पापा अगर मीडिया वाले कल पूछेंगे, जैसे बचपन में पूछते थे 'आपको कैसा लग रहा है आपके पापा का अफेयर चल रहा है।' तो इस बार पूछेंगे 'आपको कैसा लग रहा है आपके भाई की शादी है और आप नहीं जा रहे?'
उन्होंने बताया कि इस पर पिता राज बब्बर ने सीधा कहा, 'मर्द तो शादी करते रहते हैं।' 

PunjabKesari


वहीं, इससे पहले आर्य भी प्रतीक द्वारा शादी में नहीं बुलाए जाने पर कटाक्ष करते नजर आए थे। उन्होंने कहा था, 'मेरे पिताजी ने दो बार शादी की, फिर मेरी बहन ने दो बार शादी की, अब मेरे भाई प्रतीक ने दो बार शादी की है, यहां तक कि मेरे कुत्ते हैप्पी की भी दो गर्लफ्रेंड हैं।'


दो बार शादी रचा चुके हैं राज बब्बर  
 
बता दें, राज बब्बर और स्मिता पाटिल का रिश्ता 1982 की फिल्म 'भीगी पलकें' में काम करते समय शुरू हुआ, जिसके कारण वह अपनी पहली पत्नी नादिरा बब्बर से अलग हो गए और उसके बाद उन्होंने स्मिता से शादी कर ली। हालांकि, केवल 31 साल की उम्र में प्रसव में मुश्किलों के कारण उनकी  मौत हो गई। उनके निधन के बाद, राज बब्बर नादिरा के साथ फिर से जुड़ गए और उन्हीं से उनके दो बच्चे आर्य बब्बर और जूही बब्बर हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News