Box Office: रजनीकांत की फिल्म ''काला'' ने तीन दिनों में कमाए 100 करोड़
Monday, Jun 11, 2018-09:34 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रजनीकांत की फिल्म 'काला' काफी ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। तीन दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।ऑस्ट्रेलिया में फिल्म टॉप 5 में आ गई है और 1.63 करोड़ रूपए की कमाई के साथ इस साल वहां सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली भारतीय फिल्मों में दूसरे स्थान पर हैं। पद्मावत को पहला स्थान मिला है। अमेरिकी मार्केट से अब तक छह करोड़ 83 लाख रूपए का कलेक्शन मिल चुका है। चेन्नई बॉक्स ऑफ़िस से फिल्म को अब तक चार करोड़ 90 लाख हासिल हो चुके हैं। हालांकि हिंदी काला से निराशा हाथ लगी है। फिल्म ने चार करोड़ से ओपनिंग ली थी लेकिन फिल्म को अगले दो दिनों में उतने भी नसीब नहीं हुए। हालांकि अभी तक आधिकारिक आंकड़ें नहीं आए हैं l
#Kaala breaks into TOP 5 charts in AUSTRALIA... All set to emerge SECOND HIGHEST *opening weekend grosser* of 2018 [Indian films], after #Padmaavat... That’s a HUMONGOUS ACHIEVEMENT, isn’t it?
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 10, 2018
Thu A$ 105,672
Fri A$ 100,662
Sat A$ 110,526
Total: A$ 316,860 [₹ 1.63 cr]@Rentrak
रजनीकांत की 'काला' (काला करिकालन) भारत और दुनिया के 19 देशों में रिलीज़ हुई। तमिल में काला को ‘इरुमभाई थिराई’ नाम से रिलीज़ किया गया है। पा रंजीत के निर्देशन में बनी काला, तमिल की ओरिजनल फिल्म है जिसे तेलुगु, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज़ किया गया। फिल्म को रजनीकांत के दामाद धनुष ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में रजनीकांत ने डॉन की भूमिका निभाई है, जो तमिलनाडु से भाग कर मुंबई आए ऐसे आदमी की कहानी है जो धारावी इलाके में अपना सिक्का चलाता है। ये रजनीकांत की 164वीं फिल्म है। फिल्म में नाना पाटेकर की अहम् भूमिका है। उनके अलावा हुमा कुरैशी,अंजलि पाटिल, प्रकाश राज और पंकज त्रिपाठी भी नज़र आए। ईश्वरी राव ने रजनीकांत की पत्नी का रोल निभाया है।