12 की उम्र और पहली कमाई 1 करोड़...महेश बाबू की बेटी ने दान कर दी पाई-पाई
Monday, Jul 28, 2025-03:48 PM (IST)

मुंबई: 12 साल की उम्र में नौकरी करना 1 बच्चे के लिए सपना हो सकता है। वहीं उस पर नौकरी की पहली सैलरी एक करोड़ हो, तो सोचिए! ऐसा ही एक बड़ा कारनामा किया है साउथ स्टार की बेटी ने कर दिखाया। इतना ही नहीं इस बच्ची ने उन पैसों से अपनी पसंद की चीजें नहीं खरीदी बल्कि पूरी कमाई चैरिटी में दान कर दी।
ये कोई और नहीं बल्कि महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी हैं। जी हां,महेश बाबू और नम्रता की लाडली 2023 में एक पॉपुलर ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बनी थीं। सितारा का ये फोटोशूट न्यूयॉर्क के 'टाइम्स स्क्वायर' में हुआ था।
सितारा को इसके लिए एक करोड़ मिले थे हालांकि सितारा ने अपनी पूरी रकम एक चैरिटी में दान कर दिया जिसकी वजह से उनकी खूब प्रशंसा हो रही है। इसके अलावा सितारा ने अपने पिता महेश बाबू के म्यूजिक वीडियो में और फ्रोजन 2 के तेलुगु संस्करण में बेबी एल्सा को अवाज दिया।
बता दें कि सितारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर सितारा के 2.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं।