12 की उम्र और पहली कमाई 1 करोड़...महेश बाबू की बेटी ने दान कर दी पाई-पाई

Monday, Jul 28, 2025-03:48 PM (IST)


मुंबई: 12 साल की उम्र में  नौकरी करना 1 बच्चे के लिए सपना हो सकता है। वहीं उस पर नौकरी की पहली सैलरी एक करोड़ हो, तो सोचिए! ऐसा ही एक बड़ा कारनामा किया है साउथ स्टार की बेटी ने कर दिखाया। इतना ही नहीं इस बच्ची ने उन पैसों से अपनी पसंद की चीजें नहीं खरीदी बल्कि पूरी कमाई चैरिटी में दान कर दी।

PunjabKesari

ये कोई और नहीं बल्कि महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी हैं। जी हां,महेश बाबू और नम्रता की लाडली 2023 में एक पॉपुलर ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बनी थीं। सितारा का ये फोटोशूट न्यूयॉर्क के 'टाइम्स स्क्वायर' में हुआ था।

PunjabKesari

 

सितारा को इसके लिए एक करोड़ मिले थे हालांकि सितारा ने अपनी पूरी रकम एक चैरिटी में दान कर दिया जिसकी वजह से उनकी खूब प्रशंसा हो रही है।  इसके अलावा सितारा ने अपने पिता महेश बाबू के म्यूजिक वीडियो में और फ्रोजन 2 के तेलुगु संस्करण में बेबी एल्सा को अवाज दिया। 

PunjabKesari

 


बता दें कि सितारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर सितारा के 2.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News