''रईस'' के नए प्रोमो ने बनाया नया रिकॉर्ड, गजब हैं का वन लाइनर

Friday, Jan 20, 2017-10:46 AM (IST)

मुंबई: फिल्मी जगत के शाहरुख खान की नई फिल्म 'रईस' के सारे प्रोमो और गानें जबरदस्त हिट हो रहे हैं। शाहरुख ने फिल्म का नया डायलॉग प्रोमो 'शेरों का जमाना होता है' अपनी सोशल साइट पर पोस्ट किया है। मजे कि बात यह है कि अाते ही हिट 'रईस' का 'जालिमा',एक लाख लाइक्स का रिकॉर्ड बन चुका हैं। 'रईस ' के पहले के प्रोमो के वन लाइनर्स जैसे, 'बनिए का दिमाग और मियां भाई की डार्लिंग', 'बैटरी नहीं बोलने का' भी काफी हिट हुआ है। इस नए प्रोमो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी जो कि पुलिस का रोल अदा कर रहे हैं, सिद्दीकी को शाहरुख कहते हैं, 'दिन और रात लोगों के होते हैं, शेरों का जमाना होता है'। अाप को बता दे कि रईस फिल्म राहुल ढ़ोलकिया ने डायरेक्ट की हैं और यह 25 जनवरी को रिलीज होगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News