‘संजू’ का गाना ‘बाबा बोलता है बस हो गया’ हुआ रिलीज, रणबीर के साथ थिरकते दिखे संजय
Sunday, Jul 01, 2018-05:51 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म संजू का हाल ही में नया गाना ‘बाबा बोलता है बस हो गया’ रिलीज कर दिया है। इस गाने में रणबीर और संजय सूट-बूट पहन डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अगर गाने की बात की जाए तो इसमें संजय और रणबीर मीडिया में बनने वाली हेडलाइन्स पर कटाक्ष करते नजर आते हैं। एंटरटेनमेंट जगत में बहुत सारी खबरें सूत्रों के अनुसार लिखी जाती हैं, जिस पर दोनों कलाकारों ने तीखा वार किया है।
बता दें कि इस गाने की वजह से फिल्म ‘संजू’ के निर्माताओं की काफी आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि संजय की जिंदगी में हुईं सारी खराब चीजों के लिए केवल मीडिया को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है। मीडिया केवल सच दिखाने की कोशिश करता है। इस गानें को लेकर सबका अपना-अपना मत है। वहीं कुछ ने इस गानें को पसंद भी किया है।