संजय दत्त के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, फिल्म ''द राजासाहब'' से रिलीज हुआ एक्टर का रहस्यमय पोस्टर

Tuesday, Jul 29, 2025-05:23 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के सुपर हीरो संजय दत्त का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उनके फैंस को खास तोहफा मिला है। आज संजू बाबा के जन्मदिन पर मारुति के निर्देशन में बन रही फिल्म द राजा साहब से उनका पहला पोस्ट रिलीज किया गया है। इस रहस्यमय पोस्टर में संजय दत्त एक कभी न देखे गए अवतार में नज़र आ रहे हैं, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

 

'द राजासाहब' के पोस्टर में देखा जा सकता है कि लंबे चांदी जैसे बाल, खुरदूरी दाढ़ी और काली चोगा संजय दत्त को शाही और डरावना रूप देते हैं। यह नया पोस्टर साफ़ इशारा करता है कि संजय दत्त का किरदार बेहद ताक़तवर, गहराई वाला है। पोस्टर में संजय दत्त का ये लुक देख फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।

 

बता दें, फिल्म ‘द राजा साब’ को विश्व प्रसाद ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। इसमें संजय दत्त के अलावा प्रभास, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिधि कुमार नजर आएंगी। फिल्म 5 दिसंबर को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News