एडल्ट स्टार 'शकीला' का पहला पोस्टर रिलीज, सिर्फ गहनों से ऋचा चड्ढा ने ढका जिस्म
Tuesday, Nov 20, 2018-05:31 PM (IST)

मुंबई: एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकीं 'शकीला' पर बायोपिक का हाल ही में पहला पोस्टर जारी हुआ है। फिल्म में शकीला का किरदार ऋचा चड्ढा निभा रही हैं। इस पोस्टर में ऋचा अकेले गहनों से अपने शरीर को ढके हुए नजर आ रही हैं।
शकीला की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी रजामंदी से एडल्ट फिल्मों में काम किया और बाद में बड़े परदे की ढेरों मसाला फिल्में की। शकीला का जन्म 20 नवंबर 1975 को आंध्रप्रदेश के नैलोर में हुआ।
बाली उमर में ही शकीला घर सभांलने की जिम्मेदारी आ गई और उनके कदम वेश्यावृत्ति के धंधे में चल पड़े। 17 साल की उम्र में शकीला की किस्मत ने पलटी मारी और उन्हें फिल्म करने का ऑफर मिला।
बता दें कि ब्लू फिल्मों की स्टार बनीं शकीला को साल 1995 में साउथ सेंसेशन सिल्क स्मिता के साथ काम करने का मौका मिला। दोनों की एक साथ फिल्म प्ले गर्ल्स में काम किया जो 1995 में आई। इस फिल्म ने दोनों को रातोंरात स्टार बना दिया। शकीला अब तक 250 फिल्में कर चुकी हैं।