1.5 करोड़ नहीं 50 लाख रुपये दी जाए प्रोत्साहन राशि..फिल्म निर्माता अदूर गोपालकृष्णन की सरकार को सलाह

Monday, Aug 04, 2025-11:42 AM (IST)

मुंबई. फिल्म निर्माता अदूर गोपालकृष्णन इस वक्त सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने एक प्रोग्राम में कहा है कि केरल सरकार जो निर्माताओं को फिल्म बनाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये देती है इसका बहुत अच्छा रिजल्ट सामने नहीं आ रहा है। इसलिए उनकी प्रोत्साहन राशि कम कर दी जाए।

दरअसल, केरल सरकार हाशिए पर रहने वाले वर्गों के फिल्म निर्माताओं को फिल्म बनाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये देती है। ऐसे में फिल्म निर्माता अदूर गोपालकृष्णन ने रविवार को कहा कि केरल स्टेट फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (केएसएफडीसी) की तरफ से दिए जा रहे पैसे से कुछ खास फायदा नहीं हो पा रहा है। ऐसे में महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माताओं को इस तरह के फंड वितरित करने से पहले विशेषज्ञों से प्रशिक्षण लेना चाहिए। 

PunjabKesari

साथ ही उन्होंने कहा 'उन्हें यह बताया जाना चाहिए कि यह जनता का पैसा है ना कि व्यावसायिक उपक्रमों के लिए। इसका मकसद अच्छा सिनेमा बनाना है।'

दी ये सलाह
गोपालकृष्णन ने सुझाव दिया कि सार्थक फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़े अनुदान के बजाय, तीन व्यक्तियों को 50-50 लाख रुपये दिए जा सकते हैं। उनकी इस टिप्पणी पर श्रोताओं में मौजूद कुछ प्रतिनिधियों ने विरोध किया, जिन्हें बाद में मंच पर मौजूद लोगों ने उन्हें शांत कराया।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News