शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ की कंटेस्टेंट की टिप्पणी पर हंगामा, नाराज लोगों ने दर्ज कराई FIR

Tuesday, Feb 04, 2025-12:50 PM (IST)

मुंबई. कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में हाल ही में एक कंटेस्टेंट की विवादास्पद टिप्पणी ने हंगामा मचा दिया। इस मामले में अब एफआईआर दर्ज हो चुकी है, और शो और उसके कंटेस्टेंट्स की आलोचना हो रही है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला..

 

दरअसल, समय रैना के शो में हाल ही में अरुणाचल प्रदेश की जेस्सी नवाम नामक कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था। जेस्सी ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान मजाकिया अंदाज में अपने राज्य के लोगों के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। जब समय रैना ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी कुत्ते का मांस खाया है, तो जेस्सी ने जवाब दिया कि उन्होंने तो कभी नहीं खाया, लेकिन अरुणाचल प्रदेश के लोग इसे खाते हैं। इसके बाद उन्होंने ये भी कहा, “मेरे दोस्त इसे खाते हैं, वो कभी-कभी अपने पालतू जानवरों को भी खा लेते हैं।”


शो के दौरान तो यह टिप्पणी मजाक के तौर पर ली गई, लेकिन जैसे ही यह एपिसोड यूट्यूब पर प्रसारित हुआ, यह काफी विवादित हो गई। शो में उपस्थित दूसरे पैनलिस्ट बलराज सिंह घई ने इसे केवल मजाक मानते हुए कहा कि जेस्सी बस मजाक कर रही हैं और इसका कोई बुरा इरादा नहीं था। हालांकि, जेस्सी नवाम ने अपने बयान को सही ठहराते हुए कहा कि जो उन्होंने कहा, वह पूरी तरह से सच था और अरुणाचल प्रदेश के लोग वास्तव में ऐसा करते हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News