जानलेवा स्टंट: सिंगर यासिर देसाई पर FIR,''बांद्रा-वर्ली सी लिंक'' पर वीडियो शूट मामले में हुई कार्रवाई
Wednesday, Jul 09, 2025-10:18 AM (IST)

मुंबई: संगीतकार और गीतकार यासिर देसाई के खिलाफ मुंबई की बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।मुंबई पुलिस ने सिंगर के खिलाफ BNS की धारा 285,281 और 125 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। सिंगर यासर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो है जहां वह एक गाने की शूटिंग के लिए मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक की रेलिंग पर खड़े होकर शूट कर रहे हैं।
वायरल वीडियो मेंसिंगर वर्ली सी लिंक की रेलिंग में खड़े नजर आ रहे हैं। वे पब्लिक सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। यासिर ने अब तक मामले पर कोई रिएक्सन नहीं दिया है।अभी तक पता नहीं है कि वे किस प्रोजेक्ट के लिए वर्ली-सी लिंक पर शूटिंग कर रहे थे।ऐसे में एफआईआर दर्ज होने के बाद बांद्रा पुलिस जांच में जुट गई है।
काम की बात करें तो यासिर ने 'बेईमान लव' से 2016 में प्लेबैक डेब्यू किया था। उन्होंने दो ट्रैक 'मैं अधूरा','मेरे पीछे हिंदुस्तान है' को अपनी आवाज दी थी जिसमें उनका साथ आकांक्षा शर्मा और सुकृति कक्कर ने दिया था। सिंगर ने हाल में अपना गाना 'रूठा मेरा इश्क' रिलीज किया था, जिसमें प्यार, दिल टूटने के दर्द को बयां किया गया है। यासिर ने इसे अमोल श्रीवास्तव, अभिषेक टैलेंटेड के साथ मिलकर तैयार किया है।इसे पर्थ समथान और दिव्या अग्रवाल पर फिल्माया गया है।यासिर ने ‘मखना’, 'ड्राइव', 'दिल को करारआया', 'सुकून' और 'जोगी जैसे गाने शूट किए हैं।